— शुरू में गर्म हुए दलीप कुमार, विधायक बोले, तेवर ठंडे रखे जनाब
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी के सामने पेश होने के लिए पहुंचे IAS अधिकारी Dilip Kumar के तल्ख तेवरों को देखते हुए उक्त अधिकारी को ना सिर्फ एक घंटा इंतजार करवाया गया बल्कि मीटिंग के दौरान मेंबर विधायकों द्वारा एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगा दी गई। विशेष अधिकार कमेटी द्वारा किए जा रहे सवालों का जवाब दे रहे आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार के तेवर देखकर मौके पर मौजूद विधायकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कह दिया कि जनाब आपके तेवरों से लगता नहीं है कि आप पिछली गलती को महसूस कर रहे हैं। मीटिंग के दौरान बिगड़ती बात देख आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार ने मौके पर ही ठंडा होते हुए कहा कि उन्हें पंजाबी भाषा का ज्यादा ज्ञान नहीं है और जिस राज्य से वह आते हैं वहां की बोली के अनुसार ही उनसे बोला जाता है। जिस कारण ऐसा लगता है कि वह गलत बोल रहे हैं जबकि उनके मन में ऐसा कुछ भी नहीं है।
लुधियाना के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी (Gurpreet Singh Gogi) के साथ हुई बहस के मामले में दिलीप कुमार ने सफाई दी कि उन्होंने सहजता से ही विधायक से कहा था कि तय की गई मीटिंग के अनुसार उनका नाम शामिल नहीं है परंतु मौके पर स्थिति कुछ और ही बन गई, जिसके लिए वह अफसोस भी प्रकट करते हैं।
यह खबर भी पढ़े : विजिलेंस ने बरनाला के पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा
दिलीप कुमार द्वारा विशेषाधकार कमेटी से समय मांगा गया है ताकि वह सीधे ही विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी (Gurpreet Singh Gogi) के साथ बैठकर हुए मतभेद को सुलझाने के साथ-साथ उनके साथ समझौता कर ले। विशेष अधिकार कमेटी द्वारा दिलीप कुमार को समय देते हुए अगली मीटिंग तक मामला सुलझाने की बात कही है अगर अगली मीटिंग तक विधायक द्वारा दी गई शिकायत को खुद वह ही वापस ले लेते हैं तो इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
मीटिंग रूम को गरम हुए थे दिलीप कुमार
आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार को विशेषाधिकार कमेटी ने विधानसभा में दोपहर 12:00 बजे के करीब पहुंचने का आदेश दिया था जबकि विशेष अधिकार कमेटी की मीटिंग का समय 12:30 रखा गया था। विशेषाधिकार कमेटी की मीटिंग विधानसभा के मीटिंग हाल B में होनी थी। जब दिलीप कुमार मीटिंग के लिए वहां पहुंचे तो उस समय किसी अन्य कमेटी की मीटिंग चल रही थी तो दिलीप कुमार को कर्मचारियों ने बताया कि विशेषाधिकार कमेटी की मीटिंग अब मीटिंग हाल A में होगी। जिसको लेकर वह गर्म हो गए। मौके पर ही दिलीप कुमार ने विधानसभा के कर्मचारियों को बोलना शुरु कर दिया कि पहले से तय किया करें कि मीटिंग कहां पर होनी है उन्हें इधर-उधर क्यों घुमाया जा रहा है। इसके पश्चात दिलीप कुमार मीटिंग का इंतजार करते हुए मीटिंग हाल A के पास स्थित कमरे में बैठ गए । उन्हें 1:00 बजे के करीब विशेषाधिकार पेश होने के लिए बुलाया गया।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l