— पंजाब सरकार ने बढ़ाया वैट (Increase vat)
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। पंजाब सरकार की तरफ से यह बढ़ोतरी वैट दर (Increase vat) में किए जाने के पश्चात की गई है। पंजाब में वेट पर लगभग 1.08% बढ़ोतरी की गई है जिसके चलते पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे तक इजाफा हो गया है l इसी प्रकार डीजल पर 1.13% वैट की बढ़ोतरी होने के चलते 90 पैसे प्रति लीटर डीजल महंगा हो गया है। इस दर पर 10 परसेंट सरचार्ज भी शामिल किया गया है l जिसके चलते पंजाब में अब हरियाणा और चंडीगढ़ से ज्यादा पेट्रोल व डीजल के रेट होंगे। इस समय पंजाब के मोहाली में जहां पहले पेट्रोल 98.03 रुपए मिलता था वही अब वह 98.95 रुपए मिलेगा जबकि डीजल 88.35 की जगह अब 89.25 प्रति लीटर हो गया है।
यह भी पढ़े :- World Test Championship का चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, भारत की शर्मनाक हार
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l