अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के ऑपरेशन दौरान बड़ी खबर
दी स्टेट हैडलाइन
चंडीगढ़।
पंजाब में किसी भी समय इंटरनेट की सेवाओं को बंद किया जा सकता है, इसलिए जितना भी जल्दी हो सके आप अपना इंटरनेट के संबंधित काम निपटा लें। पंजाब पुलिस की तरफ से वारिस पंजाब संस्था के अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है ऐसे में अमृत पाल के साथियों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से आम लोगों को जोड़ने के लिए लगातार अपील की जा रही है। इस अपील से आम लोगों के यहां इकट्ठा होने की संभावना बढ़ गई है तो वही इस ऑपरेशन के दौरान कई तरह की अफवाहें भी फैल सकती हैं। इन अफवाहों के दौर में पंजाब में माहौल खराब ना हो जिस कारण पंजाब सरकार की तरफ से विचार किया जा रहा है कि कुछ घंटों के लिए पंजाब के कुछ जिलों की इंटरनेट सेवाओं को ही बंद कर दिया जाए हालांकि अभी तक इस तरह की कार्रवाई को लेकर सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है परंतु ऐसी संभावना जताई जा रही है।