— 20 मार्च दोपहर के 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब में आज दोपहर 12:00 बजे के पश्चात भी इंटरनेट की सुविधाएं शुरू नहीं होंगी क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट एसएमएस की सर्विस पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो पंजाब राज्य में इंटरनेट की सुविधा दोपहर 12:00 बजे शुरू होनी थी अब वह 24 घंटे पश्चात 20 मार्च को दोपहर 12:00 बजे के बाद जांच शुरू होगी।
पंजाब सरकार की तरफ से ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अमृतपाल की गिरफ्तारी तक किसी भी तरह की अफवाह पंजाब में ना पहले और इंटरनेट के माध्यम से किसी भी तरह की गड़बड़ी पंजाब भर में ना हो सके।
यहां बात बताने योग्य है कि पिछले 24 घंटे से पंजाब भर में वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है परंतु अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है इसी कारण बीती शाम अमृतपाल सिंह को भगोड़ा तक करार दे दिया गया है। अमृतपाल सिंह व उनके साथियों के खिलाफ अजनाला थाना में मामला दर्ज किया गया है जिसको लेकर ही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : Punjab Roadways और Punbus : पंजाब में अगले 48 घंटे नहीं चलेगी बसें !
शनिवार को पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था अमृतपाल
अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार को पंजाब के साथ जिलों की पुलिस द्वारा ऑपरेशन चलाया गया था परंतु अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया था, शनिवार के पश्चात से ही अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पंजाब भर में छापेमारी चल रही है। रविवार को सुबह भी पंजाब के काफी इलाकों में छापामारी जरुर की गयी परन्तु रविवार दोपहर तक अमृतपाल सिंह की धरपकड नहीं हो पाई है l