–उड़ चुकी है पड़ोसी देश चीन की नींद
दी स्टेट हैडलाइंस
जम्मू कश्मीर
लिथियम (Lithium) को लेकर जहां विश्व भर में हर देश एक दूसरे की तरफ देख रहा है वहीं पर भारत के जम्मू कश्मीर (jammu Kashmir) में लिथियम का एक बड़ा भंडार मिला है इस भंडार में 59 लाख टन से भी ज्यादा लिथियम मिलने की संभावना बताई जा रही है। जिस से भारत देश में लिथियम को लेकर मैं सिर्फ कमी बिल्कुल खत्म हो जाएगी बल्कि अब अगले दशकों तक भारत को दूसरे देशों से लिथियम का आयात भी नहीं करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया व चिल्ली के बाद भारत की पर्याप्त मात्रा वाला तीसरा देश बन जाएगा। अब भारत को लिथियम के लिए दूसरे देशों पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा जिससे भारत के हर साल खर्च होने वाले हजारों करोड डॉलर की भी बचत होगी।
लिथियम के इस भंडार के मिलने के पश्चात भारत के पड़ोसी देश चीन (china) नींद उड़ी हुई है क्योंकि लिथियम के मामले में पंजाब कहीं ना कहीं चीन पर भी निर्भर रहता आया है।
बैटरी व ई व्हीकल मैं जरूरत पड़ती है लिथियम की
दूसरे देशों की तरह भारत भी e-vehicle की तरफ़ बहुत तेजी से शिफ्ट हो रहा है ऐसे में लिथियम का बड़ा भंडार जम्मू कश्मीर में मिलने के पश्चात भारत को बड़ी मात्रा में लिथियम दूसरे देशों से आयात नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही भारत में दूसरे व्यक्तियों में लगने वाली बैटरी को भी देश में बनाने के लिए लिथियम की जरूरत अब अपने ही देश में पूरी हो जाएगी।