— पंजाब सरकार मुफ्त में देगी सभी अधिकारियों (Punjab officers) को लैपटॉप
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के आईएएस और पीसीएस (Punjab officers) अधिकारियों की लॉटरी खुल गई है क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से अब इन सभी अधिकारियों को एक एक शानदार लैपटॉप देने का फैसला कर लिया है l इसके लिए बकायदा पालिसी भी जारी कर दी गई है। पंजाब का कोई भी आईएएस और पीसीएस अधिकारी इस लैपटॉप को लेने के लिए अप्लाई कर सकता है बशर्ते उसके पास पहले से पंजाब सरकार की तरफ से दिया गया कोई भी लैपटॉप नहीं होना चाहिए अगर किसी आईएएस और पीसीएस अधिकारी के पास पहले से लैपटॉप है तो भी वह इस नए लैपटॉप को लेने का एक शर्त के अनुसार हकदार बन सकता है l इसके लिए पुराने लैपटॉप की कीमत लगवा कर उस अधिकारी (Punjab officers) को वह लैपटॉप अपने पास सरकार से खरीदना होगा l उसके पश्चात ही वह नई पॉलिसी के तहत पंजाब सरकार से नया लैपटॉप ले सकता है।
80 हजार तक की कीमत का होगा लैपटॉप
देश में एक से एक बड़ी कंपनी के लैपटॉप मौजूद है l कुछ लैपटॉप की कीमत 40-50 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक भी चली जाती है परंतु पंजाब सरकार की तरफ से सभी आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के लिए लैपटॉप खरीदने की एक लिमिट रखी है l जिसके तहत वह 80 हजार तक का ही लेपटॉप खरीद सकते हैं l इससे ज्यादा पैसा किसी को भी आईएएस और पीसीएस अधिकारी को नहीं दिया जाएगा।
Read this also : कल से सेक्रेटेरियट में दिखाई देगा सन्नाटा, शायद ही दिखेगा कोई मंत्री
खुद अधिकारी बाजार से खरीद सकता है लैपटॉप
कोई भी आईएएस और पीसीएस अधिकारी (Punjab officers) अगर सरकार की तरफ से खरीदे जाने वाले लैपटॉप की जगह खुद ही बाजार से अपनी पसंद का लैपटॉप खरीदना चाहता है तो उन अधिकारियों इस बात की इजाजत दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पहले पंजाब सरकार के गवर्नेंस रिफॉर्म विभाग से इजाजत लेनी होगी। इस इजाजत मिलने के पश्चात अधिकारी बाजार से अपनी पसंद का लैपटाप खरीद सकता है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l