— Bhagwant Mann जी, रोजाना धमकी मत दो, सीधी आकर करो बात : मनप्रीत बादल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
मनप्रीत सिंह बादल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान(Bhagwant Mann) को वापसी जवाब देते हुए कहां है कि वह उनकी जुबान मत खुलवाएं अन्यथा अनर्थ हो जाएगा। मनप्रीत सिंह बादल ने बोला कि मुख्यमंत्री साहब राजनीतिक जलसे में आपकी धमकी मिली है। मैं आपको एक बात याद कराना चाहता हूं कि शोहरत आरजी चीज होती है। ताकत और हकूमत ना किसी इंसान के पास आज तक रही है और ना ही आपके पास रहनी है।
यह भी पढ़े : – https://thestateheadlines.comthis-former-minister-will-be-the-next-target-of-vigilance/
मनप्रीत सिंह बादल ने आगे बोला कि सस्ती शोहरत मत खरीदने में लगे। हम अंग्रेजों से मिल गए मुगलों से मिल गए। मनप्रीत बादल ओपन पीपीपी के आदर्शों पर नहीं खड़ा। अगर कोई व्यक्ति पीपीपी के आदर्शों पर खड़ा है तो वह मनप्रीत सिंह बादल खड़ा है। अगर नहीं खड़ा तो भगवंत मान नहीं खड़ा है। आज आप हेलीकॉप्टर हवाई जहाज पर ऐसे घूम रहे हैं जैसे कोई मुगलिया शहजादा घूम रहा हो।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l