पंजाब

Miscreants: बदमाशो ने कबड्डी खिलाडी को मारी गोलियां, AAP का था उमीदवार

1 Views
Miscreants
Miscreants

दी स्टेट हेडलाइंस
चड़ीगढ़ 23 अक्तूबर
कबड्डी खिलाड़ी (Miscreants) को घर में घुसकर गोलियां मार दी गई जिस को लोगो ने हस्पताल में दाखिल करवाया गया। हालत गंभीर होने के कारण लुधियाना के हस्पताल में रेफेर कर दिया है। गोलियां चलाने वाले मौके पर फरार होने में कामयाब रहे। Miscreants

मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात मोगा के निहाल सिंह वाला में हुई। यहाँ पर 2 अज्ञात बदमाशो ने इस वारदात को अंजाम दिया। हमले में जख्मी हुए कबड्‌डी खिलाड़ी की पहचान हरविंदर सिंह बिंद्री के तौर पर हुई है। Miscreants

यह खबर भी पढ़े :

Miscreants: वारदात सुबह करीब 6.45 बजे हुई

पुलिस ने बताया कि यह वारदात सुबह करीब 6.45 बजे हुई है, जब बाइक पर 2 बदमाश कबूतरो को देखने के बहाने कबड्‌डी खिलाड़ी के घर में घुसे थे। बदमाशो ने बिंद्री को अकेला पा कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

इसकी जानकारी मिलते ही पुरे गाँव में हड़कंप मच गया। लोगो के पहुचते ही बिंद्री को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहा उसकी हालत गंभीर को देखते हो लुधियाना रेफर कर दिया गया है। बिंद्री गांव धुड़कोट रण सिंह के रहने वाले थे और आम आदमी पार्टी की तरफ से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार भी बनाया गया था।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share