पंजाब

जेल के फर्श पर गिरा MLA, Rajindra Hospital में दाखिल

1 Views
Advocate General
Advocate General

दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा का पैर फिसलने से फर्श पर जा गिरे थे (Rajindra Hospital) जिसके बाद वह जख्मी हो गए थे। जख्मी होने के कारण उन्हें आज पटियाला के Rajindra Hospital में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

विधायक गज्जनमाजरा को आज विशेष अदालत में पेश किया जाना था लेकिन मेडिकल कंडीशन ठीक न होने के कारन पेश नहीं किया गया उधर ED की तरफ से इसका विरोध जताया है। इस पर अदालत की तरफ से मेडिकल सुपरिटेंडेंट की निगरानी में बोर्ड बनाने के आदेश दिए हैं। कल जिला अदालत में मेडिकल बोर्ड की तरफ से 10:30 बजे तक अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी। अगर, वह फिट पाए जाते हैं, तो 2:00 बजे उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े :

Rajindra Hospital: 40 करोड़ का लेनदेन का है मामला

बता दे कि 40 करोड़ के पुराने लेनदेन के केस में विधायक को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर ED ने पिछले साल उनके घर और ऑफिस की जांच की गई थी और संपत्तियों की भी जांच की थी।

इससे पहले कराया गया था PGI में भर्ती

इससे पहले अमरगढ़ के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को PGI में भी भर्ती कराया गया था। जब ED ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उनके दिल की धड़कन बढ़ गई थी।

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share