Coconut Oil for Wrinkles: नारियल तेल, हल्दी और शहद से त्वचा के रोग होंगे ख़तम
राजेश सचदेवा
चंडीगढ़
त्वचा को लेकर हर को चिंतित रहता है (Coconut Oil for Wrinkles) चाहे कोई भी हो। जैसे जैसे सर्दियों का मौसम आ रहा है वैसे वैसे हमारी त्वचा में खुश्की देखने को मिल रही है। अधिकतर त्वचा की प्रॉब्लम का हल नारियल के तेल ही करते है क्यूंकि अक्सर ही हमारे घर के बजुर्ग कहते है कि अगर आप शरीर पर खुश्की दिख रही है तो आप नारियल तेल का उपयोग करें। नारियल तेल के लगाने से हमारी त्वचा से खुश्की को दूर करने में मदद करता है और त्वचा अधिक समय तक खिली-खिली, जवां रह सकती है। अगर आप इसका सही तरीके से उपयोग करते है तो हमारे फेस पर डार्क सर्कल और झुर्रियां ख़तम करने में भी मदद करता है। Wrinkles Home Remedies
उम्र के बढ़ते पढाव के साथ समस्याए
वैसे तो जैसे जैसे हमारी उम्र बढती है वैसे वैसे इसका असर हमारी त्वचा पर दिखना शुरू हो जाता है। हमारी त्वचा पर इस तरह का असर का एक कारण और भी है कि लगातार परदुषण में रहना, केमिकल युक्त उत्पाद, खानपान का सही न होना भी होता है। इतना ही नहीं उनके चेहरे की त्वचा पर फाइन लाइन्स भी दिखने लग जाती हैं।
अक्सर ही उम्र का पड़ाव बढ़ने के साथ ही इस तरह समस्याएं भी बढ़ती चली जाती हैं और इसका सबसे अधिक असर हमारे चहेरे पर पढता है। जब इस तरह के बदलाव हमारे शरीर पर दिखने शुरू होते है तो हम कई तरह की उपय अपनाते है और कई कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। इस तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने से कुछ समय तक तो इसको छुपाने में कामयाब हो जाते है लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका चेहरा और भी ज्यादा डल हो जाता है और सारे उपाय धरे-धराए रह जाते हैं।
आज हम आप को इस लेख के माध्यम से हमारी त्वचा को कैसे सही कर सकते है वो भी घर पर र रखी एक ऐसी चीज के इस्तेमाल करने से। इसके इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा फिर से जवां और खिली खिली रहने लग जाएगी और त्वचा सबंधी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। वो चीज है नारियल तेल। बस आप ने ये ध्यान रखना है कि नारियल के तेल के साथ किस चीज का उपयोग करें जिस से हमारी त्वचा पहले जैसी हो जाये।
Coconut Oil for Wrinkles: नारियल तेल व् हल्दी
वैसे तो नारियल का तेल हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है लेकिन अगर हम नारियल के तेल के साथ हल्दी का उपयोग करें तो ये सोने से सुहागा से कम नहीं होगा। क्योंकि हल्दी भी एंटी बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जोकि त्वचा को विभिन्न बैक्टीरिया से बचाने में मदद कर सकती है। नारियल के तेल में हलकी सी चुटकी भर हल्दी मिलकर पेस्ट बना ले और हलके हलके इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले और कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। आपके चेहरे पर आप खुद ग्लो महसूस करेंगे।
यह भी पढ़े :
- Hero Vida V1 Pro पर मिल रहा है 31,500 की छुट, लोगो की लगी होड़, जल्दी करें
- डॉ. बलबीर सिंह द्वारा पंजाब की जेलों में Mental Health Intervention प्रोग्राम की शुरुआत
- Mera Bill App पर बिल अपलोड करके 216 विजेताओं ने जीते 12.43 लाख
शहद और नारियल तेल
कहते है कि शहद हमारे शरीर के हर अंग लिए बहुत ही बढ़िया होता है और अगर आप शहद के साथ नारियल तेल का घोल अपने चेहरे पर लगते है तो इस से झुरियां को ख़तम करने में मदद मिल सकती है। इसको अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 15-20 मिनट के बाद अपने फेस को हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें।
इस लेख में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकती। अगर आप ने इस को उपयोग करना है तो पहले अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले। थे स्टेट हेडलाइंस इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।