— अनेकों मुद्दों पर हमेशा ही विरोधी रहे है haryana और Punjab Vidhan sabha
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब (Punjab Vidhan sabha) व हरियाणा के विधायक आज भिड़ने जा रहे हैं। दोनों राज्यों के विधायकों के लिए जंग का मैदान भी तय कर दिया गया है। कई मुद्दों पर हरियाणा व पंजाब हमेशा ही एक दूसरे के विरोधी रहे हैं l अब इन दोनों विरोधियों में आज जंग भ होने जा रही है और दोनों राज्यों के विधायक एक दूसरे के सामने खड़े होते हुए एक दूसरे को हराने की जमकर कोशिश करेंगे। दोनों राज्यों के विधायकों के बीच आज क्रिकेट का मैच होने जा रहा है और यह मैच चंडीगढ़ के 16 सेक्टर में होगा जहां पर हरियाणा व पंजाब (Punjab Vidhan sabha) के स्पीकर की क्रिकेट टीम अपने विधायकों के साथ उतरेगी। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि हिमाचल विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशिष्ट अतिथि होंगे।
यह भी पढ़े :- चन्नी गरीब तो ‘गरीब का बेटा’ कनाडा में कैसे रह सकता है 10 महीने ?
जानकारी अनुसार यूटी चंडीगढ़ की तरफ से गली क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इस गली क्रिकेट में चंडीगढ़ के नौजवानों के साथ-साथ बड़ी संस्थाओं के भी आपस में मैच करवाए जा रहे हैं ऐसे में अब आज शाम को हरियाणा व पंजाब विधानसभा के विधायकों के बीच में क्रिकेट मैच होने जा रहा है।
आज शाम को 16 सेक्टर के क्रिकेट स्टेडियम में 5:30 बजे शुरू होगा मैच
इस क्रिकेट मैच में हरियाणा व पंजाब (Punjab Vidhan sabha) के स्पीकर की अलग-अलग टीम बनाई गई है। इन दोनों टीमों का मैच आज शाम को 16 सेक्टर के क्रिकेट स्टेडियम में 5:30 बजे शुरू होगा। दोनों राज्यों के स्पीकर की टीम में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के विधायक शामिल होते हुए अपने राज्य के लिए एकजुट होते हुए दूसरे राज्य की टीम को हराने की कोशिश करें। इस क्रिकेट मैच के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर इंतजाम भी किये गये है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l