— आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग का नवजोत सिधु पर कटाक्ष
— ढोल नगाड़े की नौटंकी किस लिए? बोल बच्चन तो वो है ही और वही रहेंगे : मालविंदर कंग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़l
नवजोत सिधु की रिहाई के पश्चात उनके द्वारा दिए गये बयानों को आम आदमी पार्टी ने अनस्टेबल व्यक्ति के ब्यान करार देते हुए जबाब दिया है कि नवजोत सिधु आप अपने कुकर्मों की सज़ा काट कर आये हो, लगता है कि जेल में रहने के चलते नहीं रहे मेन्टली स्टेबल भी आप नहीं रहे है जो बाहर आकर कुछ आराम करने की जगह बोल बचन की तरह अपना पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है l
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने नवजोत सिधु को आगे घेरते हुए बोला कि नवजोत सिद्धू एक स्टंटमैन हैं, सरकार ने तो उन्हें आठ बजे ही छोड़ने के आदेश दे दिये थे परन्तु जो देरी हुयी वोह और उनके लोग वहां खड़े होकर कागजी करवाई के दौरान देख रहे थे l जेल विभाग ने अपनी करवाई करनी होती है क्योंकि सज़ा कब और कैसे पूरी हुई, यह दस्तावेज में दर्ज करना विभागी अधिकारीयों का कार्य है l
मालविंदर कंग ने आगे कहा कि एक बुजुर्ग शख्स ने उनकी वजह से अपनी जान गवाई थी, उनको इस पर विचार करना चाहिए परन्तु जेल से छुटते वक्त ऐसे ठोल पीटे जा रहे थे जैसे वोह कोई आजादी की लड़ाई जीत कर रिहा हो रहे हो l
नवजोत सिधु मुख्यमंत्री बनने के देखते रहते है सुपने
मालविंदर कंग ने आगे बोला कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निजी टिप्पणी करके नवजोत सिधु ने यह साबित कर दिया कि तीन करोड़ पंजाबियों का मान साहब को मुख्यमंत्री बनाना उनको अभी भी चुभ रही है और नवजोत सिधु को करारी हार का सहमना करना पड़ा था l नवजोत सिधु का अभी भी बस नहीं चल रहा है, अगर उनके साथ हो तो वो आज ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाए परन्तु पंजाब की जनता ने उनको नकार दिया है l नवजोत सिद्धू जानबूझ कर ऐसा माहौल बना रहे हैं जैसे की उनकी राजनैतिक हिरासत रही हो, पंजाब की जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है
मुझे लगता है सिद्धू साहब आज 1 साल की सजा पूरी करके जेल से बाहर आए हैं, इस लिए उनको सख्त आराम की जरूरत है l क्योंकि नवजोत सिधु भूल गये है कि 36 हजार झूठी नौकरियों के इश्तेहार इन्हीं के सरकार ने दिए थे l भगवंत मान सरकार ने कितना कर्जा लिया है और कितने लोगों को पक्का किया हैl यह पंजाब की जनता के सामने पूरा हिसाब किताब है l
यह भी पढ़े आर.सी. व लाइसेंस नहीं जारी कर रही थी ‘‘स्मार्ट चिप लिमिटेड कंपनी’’ अब कॉन्ट्रैक्ट हुआ ख़त्म
नवजोत सिधु के साथी कैबिनेट मंत्री निकल रहे है भ्रष्टाचारी
नवजोत सिधु को इमानदारी की बात ही नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनके साथ कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे लोग भ्रष्टाचारी निकल रहे है l नवजोत सिधु को पहले यह बताना चाहिए कि वोह अभी उन भ्रष्टाचारी कांग्रसियों के लिए भी बोलेंगे या फिर चुपचाप उनके साथ हाथ मिलाते हुए काम करना शुरू कर देंगे l
मालविंदर कंग ने पूछा कि पिछली सरकारें जिनका आप भी हिस्सा रहे हैं उन सरकारों में मंत्रियों ने जो भ्रष्टाचार किए हैं और पंजाब को लूटा हैl उन लुटेरे के बारें में भी दो शब्द बोल देते तो कुछ आप का किरदार रह जाता परन्तु सभी आप एक किरदार से वाकिफ है l इस लिए कोई आप से ईमानदार राजनीती की उम्मीद भी नहीं रख सकता है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l