— Y सुरक्षा में खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं Navjot Sidhu
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
मुझे जेड प्लस सुरक्षा (Z+ Security) दी जानी चाहिए क्योंकि मेरी जान को काफी ज्यादा खतरा है l अभी हाल के कुछ दिन पहले ही मेरी घर की छत पर एक अज्ञात व्यक्ति देखा गया है l जिसको लेकर पटियाला पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज की है। सुरक्षा के लिहाज से Y सुरक्षा (Y Category Security) मेरे लिए ठीक नहीं है और जेड प्लस सुरक्षा (Z+ Security) देना जरूरी हैl यहां तक कि जेल जाने के वक्त मुझे वादा भी किया गया था कि जैसे ही वह वापस आएंगे तो उनकी जेड प्लस सुरक्षा (Z+ Security) फिर से बहाल की जाएगी, परंतु अब ऐसा नहीं किया जा रहा है l यह गुहार पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) द्वारा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (punjab and haryana high Court) में लगाई गई है l
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) द्वारा याचिका दाखिल करते हुए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है नवजोत सिंह सिद्धू की इस याचिका पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा कल को सुनवाई की जाएगी।
सुरक्षा का आंकलन करते हुए उन्हें मुहैया करवाई गई थी जेड प्लस सुरक्षा
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका में कहा है कि जेल जाने से पहले केंद्र सरकार द्वारा ही तय मापदंड के अनुसार उनकी सुरक्षा का आंकलन करते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी l इसके पश्चात सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते एक मामले में उन्हें 1 साल के लिए जेल जाना पड़ा था और जेल में बंद होने के चलते उनकी सुरक्षा होल्ड पर रख दी गई थी और जैसे ही उन्होंने वापस बाहर आना था उन्हें सुरक्षा वापिस की जानी चाहिए थी परंतु उनके साथ ऐसा नहीं किया गया है l
यह भी पढ़े :- एक आईएएस अधिकारी से नाराज हुए भगवंत मान, अब नही मिलेगी अच्छी पोस्टिंग
जब वह जेल से रिहा हुए तो उनकी सुरक्षा पहले से ही कम करते हुए Y Category Security कर दी गई l जिसके चलते वह खुद को इस समय सुरक्षित नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि अभी भी उनकी जान को खतरा बना हुआ है और पंजाब में उनके काफी विरोधी भी हैं इसलिए Y Category Security की जगह उन्हें पहले वाली जेड प्लस सुरक्षा (Z+ Security) ही जारी करवाई जाए l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l