— 31 तक इंतजार मत करो, आज ही डालो जेल में
— पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पलटवार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
मैंने अपने भतीजे और भांजे से सारा कुछ पूछ लिया है, किसी ने भी एक भी पैसा मांगना तो दूर की बात क्रिकेट खिलाड़ी से मुलाकात भी नहीं की है। इसलिए मुख्यमंत्री ही भगवान मान को झूठ नहीं बोलना चाहिएl वह सिर्फ ट्विटर और रैलियों में उनका ही ट्रायल करने में लगे हुए हैं l जब भी भगवंत मान के दिल में कुछ भी आता है वह उसे बोल देते हैं, उसमें एक रत्ती भर भी सच्चाई नहीं होती है। अगर भगवंत मान के पास एक भी सबूत है तो उन्हें 31 मई तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं है अभी उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करते हुए जेल में डाल देना चाहिए। यह पलटवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा मोरिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किया गया है।
टि्वटर ट्रायल छोड़कर पेश करें सबूत, पकड़ कर डाले जेल में
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जब उन्होंने कोई गुनाह ही नहीं किया है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है l परंतु इतना जरूर पता है कि भगवंत मान उन्हें टारगेट करते हुए झूठे केसों में फसाना चाहते हैं , इसलिए रोजाना कोई ना कोई बात करते हुए उन पर दोष लगाते हैं जबकि इन दोनों में कोई भी सच्चाई नहीं है।
यह भी पढ़े :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पूर्व सरकारों में कई और मुख्यमंत्री भी रहे हैं तो क्या सिर्फ चरणजीत सिंह चन्नी ही उन्हें टारगेट करने के लिए मिल रहा है क्योंकि वह गरीब घर से है। उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान कभी फीस नहीं दिए हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसे ही नहीं होते थे। रात-रात भर में काम करते थे और दिन में पढ़ाई करते थे l आज वह गरीबी से उठकर यहां पर पहुंच गए हैं, उन्होंने पीएचडी कर ली है तो उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l