होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Tata Harrier EV की जल्द होगी धमाकेदार एंट्री, 500 KM की होगी रेंज

Featured Image

admin

Updated At 07 Jan 2024 at 08:56 PM

Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स Indian Market में सबसे बड़ी तीसरी निर्माता कंपनी है। इसके साथ ही यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी भी है। अगर बात करें इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तो टाटा कंपनी की 70 प्रतिशत से अधिक भागीदारी है। अगर बात करें अधिक बिक्री कि तो टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे अधिक सेल टाटा नेक्सोन इलेक्ट्रिक की होती है। टाटा मोटर्स की तरफ से Indian Market में और मजबूती कायम करने के लिए नई गाड़ियों की पेशकश करने वाली है। इस लिस्ट में सबसे पहले टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक जैसी बड़ी SUV शामिल होने वाली है।

Tata Harrier EV

Tata Harrier EV Features

सबसे पहले बात करते हैं इस धाकड़ कार के फीचर के बारे में, क्योंकि किसी भी गाड़ी को अलग बनाने का सबसे एहम रोल फीचर का ही होता है। इस कार में आपको 12.3 Inch टच स्क्रीन Infotainment System, 10.25 Inch Digital Driver Display, Wireless Mobile Charging, Dual जान Climate Control, Height Adjustable Driver Seat, Air Purifier, JBL Sound System के इलावा कई फीचर इस कार में आपको मिलने वाले है।

Tata Harrier EV

टाटा हैरियर ईवी Design

अब बात करते हैं इस कार के डिजाइन के बारे में, टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को Indian Market में सबसे पहले टाटा एक्सपोर्ट 2023 में उद्घाटन किया गया था। इस कार की बॉडी का डिजाइन बिल्कुल डीजल टाटा हैरियर के जैसा ही होने वाला है। हालांकि इस ICE वर्शन में से को अलग करने के लिए इसका फ्रंट डिजाइन अलग किया गया है। सामने की तरफ से Connected LED DRL Unit के साथ न्य LED Headlight Setup और Fog Light Setup के साथ जबरदस्त ग्रिल और Bumper मिलने वाले है।  

Tata Harrier EV

Tata Harrier EV Cabin

अगर बात करें इस नई इलेक्ट्रिक कर के केबिन के बारे में तो कंपनी की तरफ से इसको बाहरी डिजाइन ही नया नहीं किया गया। बल्कि अंदर से भी इसको जबरदस्त डिजाइन देते हुए केबिन का डिजाइन किया गया है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक में इसे गियर लीवर की स्थान पर गिअर नाब और नया लेदर शीट पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस जबरदस्त कार में कई और बदलाव भी किया जा सकते हैं।

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV Safety Features

टाटा की तरफ से हमेशा ही ग्राहकों की सुरक्षा को पहल दी जाती आ रही है। इस जबरदस्त कार में कंपनी की तरफ से ADAS Technology के साथ Operate किया जाने वाला है। इस में आगे और पीछे की तरफ से एक्सीडेंट से बचाव , Blind स्पॉट Monitoring System, Rear Cross Traffic Alert, Automatic Emergency Breaking, Traffic Alert Assist के इलावा सेफ्टी फीचर दिए गये है।

Tata Harrier EV Battery and Range

टाटा हरियर इलेक्ट्रिक में तक़रीबन एक सिंगल चार्ज करने पर 500 KM की रेंज मिलने वाली है। टाटा की हाल ही में हुई लांच टाटा नेक्शन की कार में सिंगल चार्ज पर 465 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार में लम्बी बैटरी ऑपरेट वाले में टाटा हरियर इलेक्ट्रिक को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक Platform पर आधारित कर तैयार किया जाने वाला है। यह जबरदस्त धाकड़ कार बड़ी बैटरी पैक के साथ छोटी Battery पैक को भी Support करने वाली है। कंपनी की तरफ से बैटरी और रेंज के बारे में कोई भी ऑफिसियल तौर पर कोई भी किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है।

https://www.youtube.com/watch?v=1ZydlZMZPtg
Tata Harrier EV Price in India

अब बात करते है इस जबरदस्त कार के प्राइस की तो टाटा हरियर की कीमत पिछले मॉडल से प्रीमियम होने वाली है। वर्तमान में इस कार का प्राइस Indian Market में 15 लाख 49 हजार रूपए से 26 लाख 44 हजार रूपए एक्स शोरूम दिल्ली है।

Tata Harrier EV Launch Date in India

टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर Indian Market में कब लांच होगी इसकी किसी तरह की कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ये धाकड़ कार Indian Market में नवंबर दिसंबर 2024 तक लांच हो सकती है।  

यह भी पढ़े :

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Featured Image

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Featured Image

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Featured Image

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Featured Image

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Featured Image

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Featured Image

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Featured Image

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Advertisement