— बिना बताए चले जाते है छुट्टी पर, महीनों या सालों नही करते वापिसी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब सरकार के सरकारी विभागों में तैनात सरकारी कर्मचारी बिना बताए ही अपने विभागों से छुट्टी पर जा रहे हैं। सर छुट्टी पर ही नहीं जा रहे हैं बल्कि विदेशों की सैर करते हुए सालों साल विदेशों में ही रह रहे हैं। विदेशों में रहने के पश्चात रिटायरमेंट से कुछ समय पहले वापसी करते हुए ना सिर्फ रिटायरमेंट के लाभ ले रहे हैं बल्कि वित्त तौर पर स्टेट गवर्नमेंट को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वित्त विभाग की तरफ से सभी विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है अगर कोई भी विभाग का अधिकारी इस प्रकार के बिना बताए छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो वित्त तौर पर होने वाले नुकसान की जिम्मेवारी सीधे तौर पर उस विभाग के अधिकारियों की ही रहेगी। ऐसे में उस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ वित्त विभाग व पंजाब सरकार के विभागों की तरफ से कार्रवाई कर दी जाएगी।
इस तरह के मामलों को लेकर पंजाब सरकार काफी सख्ती में आती नजर दिखाई दे रही है। इसलिए अब के पश्चात कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ ही कार्रवाई हो जाएगी। पंजाब सरकार की तरफ से इस संबंध में विस्तार रूप से आदेश जारी कर दिए गए हैं।