— टूटेगा पिछले सालों का ट्रेंड, 80 रूपये छोड़िए जनाब, 15-20 रुपये में लीजिए प्याज
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
इस बार आपको प्याज रुलाएगा नहीं बल्कि मुस्कुराएगा l क्योंकि महंगे प्याज खरीदने वाला दौर खत्म हो चुका है। अब आपको 80 से लेकर 100 रुपये नहीं बल्कि 15 से लेकर 20 रुपये के बीच में ही प्याज मिलने वाला है। महाराष्ट्र और नासिक में बंपर फसल होने के चलते प्याज 5 रुपये किलो मंडियों में बिक रहा है। आप रिटेल में 15 से 20 रुपये में प्याज नहीं खरीदना चाहते हैं तो मंडियों में 5 रूपये तक प्रति किलो प्याज में आपका स्वागत है। इस लिए आप को प्याज रुलाएगा बल्कि मुस्कुराने का मौका देने वाला है l प्याज रुलाएगा
जानकारी अनुसार देशभर में फरवरी महीने के बीच में प्याज की काफी कमी आ जाती है। जिस कारण किसान अपना कच्चा प्याज भी बेचने के लिए तैयार हो जाते हैं l क्योंकि उस समय प्याज के रेट आसमान पर होते हैं। पिछले सालों की तरह ही मुनाफा कमाने के लिए किसानों ने अपना प्याज मार्केट में भेज तो दिया परंतु उन्हें ग्राहक ही नहीं मिल रहा है। अमूमन महाराष्ट्र में मौसम की खराबी के चलते 40 फीसदी तक प्याज खराब हो जाता है l 60 फ़ीसदी से ही खपत को पूरा किया जाता है। जिस कारण रेट आसमान को छूते रहते हैं और आम आदमी की जेब से अच्छा खासा पैसा चला जाता है l
मौसम ने दिया साथ, बंपर हुई फसल
इस सीजन में किसानों का साथ मौसम ने काफी ज्यादा दिया है l जिस कारण प्याज की फसल बंपर हुई है। देशभर में महाराष्ट्र व खास करके नासिक का प्याज बहुत ज्यादा मशहूर है। इसी जगह से देशभर को प्याज सप्लाई होता है। इस सीजन में महाराष्ट्र में मौसम ज्यादा गड़बड़ी नहीं की बल्कि प्याज की फसल के अनुरूप मौसम अच्छा रहा है l जिस कारण फसल खराब होने की जगह इस बार फसल पहले से ज्यादा बम्पर हुई। इस बंपर फसल के चलते प्याज के रेट आसमान से जमीन पर आ गए हैं।
यह भी पढ़े : बजट सेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भगवंत मान, कल होगी सुनवाई
आधे पौने दाम पर बेच रहे हैं प्याज
महाराष्ट्र के किसान प्याज की कच्ची फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं l दूसरी तरफ इनको खरीदने के लिए ग्राहक नजर नहीं आ रहा है। गर्मी ज्यादा होने के चलते कच्चा प्याज ख़राब होने लग रहा है l जिस कारण प्याज सारा खराब होने के डर से किसान अपनी फसल को आधे पौने दाम में बेचने को तैयार बैठे हैं। महाराष्ट्र की मंडियों से देश भर में जो प्याज इन दिनों मे 20 से 25 रूपये में सप्लाई होना शुरू होता था l वह पर आज की तारीख में मात्र 5 में ही सप्लाई हो रहा है l जिस कारण जहां किसानों को काफी नुकसान हो रहा है, तो वही देशभर के ग्राहकों को प्याज खरीदने में ज्यादा पैसा नहीं देना होगा।