— आम आदमी पार्टी के 92 में से 86 ने लगाई हाजरी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़
महात्मा गांधी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में चल रही विधायकों की ट्रेनिंग में विपक्ष के विधायक ट्रेनिंग लेने ही नहीं पहुंचे हैं। हैरानी इस बात की है कि विपक्ष में बैठे विपक्ष विधायकों में से मात्र 5 विधायकों ने ही अपनी हाजिरी ट्रेनिंग सेशन में लगाई है, जबकि सत्ताधर पार्टी आम आदमी पार्टी के 92 विधायकों में से 86 विधायक ट्रेनिंग सेशन में हाजिर लगा रहे हैं।
शिरोमणि अकाली दल की पार्टी के तीनों विधायकों में से एक भी विधायक ट्रैनिंग सेशन में नहीं पहुंचा है जबकि भाजपा के 2 विधायकों में से एक और कांग्रेस के 18 विधायकों में से मात्र 3 विधायक ही ट्रैनिंग सेशन में पहुंचे हैं।