— पंजाब सरकार ने जारी किये आदेश, इसी महीने से कटेगा 200 रूपये Development Tax
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
पंजाब के लाखों पेंशनर अब तैयार हो जाए क्योकि अब उन्हें अपनी पेंशन से हर महिना 200 रूपये Development Tax देना होगा l पंजाब सरकार ने पंजाब भर के सभी पेंशनर को झटका देते हुए यह Development Tax लगाने का अधिकृत फैश्ला ले लिया गया है l इस संबंध में पंजाब सरकार के वित्त खर्चा-5 शाखा की तरफ से वीरवार को बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं l जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि वित्त विभाग के प्रबंध की विभाग की तरफ से Development Tax काटने की तजवीज को विचारने के पश्चात मंजूर किया जा रहा है l जिसके चलते आज के पश्चात पंजाब भर में लाखों पेंशनर को हर महीने 200 रूपये Development Tax देना होगा। यह डिवेलपमेंट टैक्स उनकी पेंशन में से ही काट लिया जाएगा।
सरकार से रिटायर हुए कर्मचारियों पर होगा लागू
पंजाब में बुढ़ापा पेंशन या अन्य समाजिक पेंशन लेने वालों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह डिवेलपमेंट टैक्स उन पर नहीं लगाया गया है बल्कि इस टैक्स के अधीन वही आएंगे जो कि पंजाब सरकार या फिर पंजाब सरकार के अंतर्गत आने वाले बोर्ड या कारपोरेशन में से रिटायर हुए हैं। इन रिटायर कर्मचारियों को पंजाब सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन दी जाती है l उस पेंशन पर ही यह Development Tax लगाया गया है।
यह भी पढ़े :- पंचायतों का अब होगा आडिट, परेशानी में आयेंगे सरपंच
कर्मचारियों पर 5 साल पहले ही लग गया था टैक्स
पंजाब सरकार में ड्यूटी करने वाले कच्चे या पक्के हर तरह के कर्मचारियों पर 5 साल पहले ही कांग्रेस सरकार द्वारा डिवेलपमेंट टैक्स के नाम पर 200 रूपये प्रति महीना टैक्स लगा दिया गया था l उस समय यह टैक्स सिर्फ ड्यूटी पर काम करने वाले कर्मचारियों पर ही लगाया गया था लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार में यह टैक्स पेंशनर पर भी लगा दिया गया है l
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l