— पटियाला में दर्जनों बुलेट व मोटरसाइकिल जब्त
दी स्टेट हैडलाइंस
चण्डीगढ़।
होली पर हुलड़बाजी कर रहे नौजवानों को पंजाब पुलिस ने भी जमकर सबक सिखाया। पटियाला, लुधियाना, जलन्धर, अमृतसर और बठिंडा में सैकड़ों बुलेट व मोटरसाइकिल जब्त किए गए तो सैकड़ों नौजवानों को उठक बैठक की मामूली सजा से लेकर घंटो तक थाने में बैठा कर रखने तक की सजा दी गई।
हालांकि त्योहार के मौके किसी भी नौजवान के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया परंतु उनकी होली पर हुलड़बाजी को देखते हुए उन्हें माफ भी नहीं किया गया।
एक दर्जन से ज्यादा जिलों के पत्रकारों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार होली के त्योहार के मौके जहां एक तरफ रंग के साथ त्यौहार को मनाया जा रहा था तो वहीं पर दूसरी तरफ नौजवानों द्वारा हुल्लड़ बाजी भी जमकर की जा रही थी।
यह भी पढ़े : NOC की नही पड़ेगी जरूरत, सभी नाजायज़ कॉलोनी होगी अप्रूव्ड
कुछ जगह पर तो नशे में धुत नौजवानों द्वारा आम लोगों को भी परेशान करने के साथ-साथ उन्हें रंग तक लगाएगा। ऐसे हुल्लड़ बाद नौजवानों के लिए पहले से ही पुलिस तैयार थी और पुलिस की तरफ से इन होलपाक नौजवानों को मौके पर ही सबक सिखाने के साथ-साथ थाने में कई घंटे तक बिठाया भी गया बताया जा रहा है कि जिन मोटरसाइकिल पर यह हुल्लड़ बाजी कर रहे थे उनका चालान काटते हुए उन्हें जप्त करते हुए थाना तक में बंद कर दिया गया।