Punjab Law and Order को लेकर विपक्ष ने उठाये सवाल
पंजाब में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर Punjab Law and Order एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में अपराध अब रोज़ की खबर बन चुका है।
राजा वडिंग ने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, “कल मोहाली, आज बटाला। गोलियां चलना, जबरन वसूली और सड़कों पर डर का माहौल आम होता जा रहा है, जबकि AAP सरकार कार्रवाई के बजाय सिर्फ बयान दे रही है।”
Punjab Law and Orders: हर दिन बिगड़ रही कानून-व्यवस्था
कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब की कानून-व्यवस्था चुपचाप नहीं, बल्कि हर दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की प्राथमिकताएं ज़मीनी सुरक्षा के बजाय प्रचार और विज्ञापनों तक सीमित रह गई हैं।
“पंजाब को बहानों नहीं, सख्त कार्रवाई चाहिए”
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने दो टूक कहा कि पंजाब को इस समय न तो बहानों की ज़रूरत है और न ही विज्ञापनों की। उन्होंने मांग की कि अपराधियों के खिलाफ तुरंत और सख़्त कार्रवाई कर आम जनता का भरोसा बहाल किया जाए।
Mohali Batala Firing News से बढ़ा दबाव
मोहाली और बटाला में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद Law and Order Situation in Punjab पर विपक्ष का दबाव लगातार बढ़ रहा है। विपक्षी दलों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।
यह खबर भी पढ़े :- Punjab holidays list 2026: ऑफिशियल छुट्टियों की लिस्ट जारी
