Pong Dam water level: पौंग बांध का पानी 13.95 फीट से ऊपर से ऊपर हुआ
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब/होशियारपुर।
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिन से हो रही लगतार कारण पोंग बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और पानी (Pong Dam water level) खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जिसके कारण इमरजेंसी स्थिति पैदा हो गई है। पौंग बांध का पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। पंजाब के कई इलाको में तबाही मचा सकता है।
सूत्रों के अनुसार आज दोपहर तक बांध का जलस्तर 1395 दर्ज किया गया जबकि बांध की क्षमता 1390 है। आपातकालीन स्थिति में पानी 1395 तक रखा जा सकता है। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आज बांध में 7 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी की आवक हो रही है। भारी मात्रा में पानी के बहाव को देखते हुए सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से सभी जिलों को सूचित कर दिया गया है और आधी रात तक एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक हालात 1988 जैसे नजर आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े :
- Himachal Update Today: जलस्तर बड़ा, Bilaspur में Mansoon का कहर
- Landslide in shimla: जमीन खिसकने से 50 लोग मलबे में दबे, 9 शव निकाले
- Which AC is the best Window or Split: गर्मी में आहट, बिजली की चिंता, कौनसा AC सही
- Shimla Chandigarh highway, फिर बन्द हुया हाइवे
Bhakra Beas Management Board रख रहा कड़ी नजर।
उधर, bhakra beas management board के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और बैठकों का दौर जारी है। इतनी तेजी से बढ़ रहे पानी ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। 1395 के बाद पानी रोकना बड़े खतरे को निमंत्रण देना है। आज रात तक आने वाला साढ़े सात लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। उधर, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी कल से ब्यास नदी से सटे इलाकों में मुनादी करा रहे हैं कि निचले इलाकों के लोग अपने घर खाली कर ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं क्योंकि जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बांध में करीब दो लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। आज बांध में पानी का स्तर पिछले साल इसी दिन के जलस्तर से 45 फीट अधिक है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l