इंडस्ट्री की परेशानियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का नया प्रयास
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 12 मई l
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज राज्य में अपने यूनिट स्थापित करने के लिए उद्यमियों की सुविधा के लिए हरे रंग के STAMP PAPER शुरू करने का ऐलान करने के साथ पंजाब आज विलक्षण कलर कोडिड स्टैंप पेपर लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
आज यहाँ जारी वीडियो के द्वारा मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिसका उद्देश्य राज्य में अपनी इकाईयाँ स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए कारोबार करने में आसानी को प्रोत्साहित करना है।
Chief Minister Bhagwant Mann ने कहा कि कोई भी उद्योगपति जो राज्य में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने का इच्छुक है, वह इनवैस्ट पंजाब पोर्टल के द्वारा यह विलक्षण कलर कोडिड स्टैंप पेपर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को अपनी यूनिट स्थापित करने के लिए केवल इस एक ही STAMP PAPER को खरीद कर सी.एल.यू., वन, प्रदूषण, अग्नि और अन्य विभागों से मंज़ूरियाँ लेने के लिए ज़रूरी अलग-अलग फ़ीसें अदा करनी पड़ेंगी। भगवंत मान ने कहा कि उद्योगपतियों को अपनी यूनिट स्थापित करने के लिए स्टैंप पेपर (STAMP PAPER) खरीदने के उपरांत 15 दिनों के अंदर-अंदर सभी विभागों से सभी ज़रूरी मंजूरियाँ प्राप्त हो जाएंगी।
STAMP PAPER की पहल पंजाब में औद्योगिक विकास को देगी बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी किस्म की यह पहली पहल पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का विचार इस साल के शुरू में आयोजित इनवैस्ट पंजाब के दौरान राज्य और देश भर के औद्योगिक कारोबारियों के साथ बैठकों के उपरांत आया। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इस पहल से उद्योगपतियों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत कर उनको बड़ी सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरे रंग का स्टैंप पेपर (STAMP PAPER) इस बात का प्रतीक होगा कि उद्योगपति पहले ही यूनिट स्थापित करने के लिए ज़रूरी मंज़ूरियों के लिए सारी फीस अदा कर चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया कि एक ओर भूमि संसाधनों के सर्वोत्तम प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए और दूसरे ओर लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए मकानों और अन्य क्षेत्रों में भी यही कलर कोडिंग स्टैंप पेपर लागू किया जाएगा। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इस अनूठे विचार के स्वरूप पंजाब औद्योगिक क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।
यह भी पढ़े :- CBSE Board Result 2023 जारी, कैसे करें चैक
Chief Minister Bhagwant Mann ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस नेक पहल से राज्य में और अधिक निवेश आकर्षित होगा, जिससे राज्य के नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने समाज के हरेक वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार का हरेक फ़ैसला इस दिशा की ओर केन्द्रित है। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब अन्य राज्य भी पंजाब सरकार की इस उद्योग समर्थकीय पहल को अपनाएँगे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l