— दौड़ से बाहर हुए आईएएस अधिकारी के एपी सिन्हा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब को अपना नया चीफ सेक्रेटरी कुछ ही देर में मिलने जा रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से अपने नए चीफ सेक्रेटरी के रूप में अनुराग वर्मा के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है और कुछ ही देर में इस संबंध में आदेश भी जारी होने जा रहे हैं। मौजूदा समय में गृह विभाग को संभाल रहे एडिशनल मुख्य सेक्रेटरी अनुराग वर्मा इस समय आम आदमी पार्टी और खास रूप से मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफी ज्यादा विश्वास पात्र के रूप में पहचाने जा रहे हैं। इसीलिए उन्हें पंजाब के मुख्य सेक्रेटरी लगाया जा रहा है इस संबंध में फैसला ले लिया गया है और अधिकृत रूप में आदेश कुछ ही देर में जारी कर दिए जाएंगे। अनुराग वर्मा मौजूदा चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ के रिटायर होने के तुरंत पश्चात अपने इस अहम पद को संभाल लेंगे। वीके जंजुआ इसी महीने 30 जून को रिटायर होने जा रहे हैं।