— Punjab सरकार नहीं बना पाई है अभी तक पॉलिसी
लवदीप रॉकी
चंडीगढ़/मानसा।
Punjab में नाजायज कॉलोनी को रेगुलर करने का मामला फिलहाल लटक गया है और इस मामले में जल्द ही कोई भी कार्रवाई होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि पंजाब सरकार (Punjab Govt) की तरफ से इस संबंध में बनाई जा रही हैं नई पॉलिसी पर काम नहीं चल रहा है l जिसके पीछे कई फैक्टर बताए जा रहे हैं परंतु सबसे बड़ा फैक्टर जालंधर चुनाव (Jalandhar Election) ही है। नाजायज कॉलोनियों (illegal colony) को रेगुलर करने वाली पॉलिसी लेट होने से पंजाब में 10,000 से करीब कॉलोनियों का विकास प्रभावित होगा, वहीं पर उनकी रुकी हुई रजिस्ट्री भी शुरू नहीं होगी।
यह भी पढ़े :- पंजाब के गावों में जाए विधायकों, किसानों के साथ खुद करें मुलाकात
जानकारी अनुसार पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब में नाजायज कॉलोनियों को रेगुलर करने के लिए एक बड़े स्तर पर पॉलिसी बनाई जा रही थी, उस पॉलिसी के तहत पंजाब में 10,000 से ज्यादा कॉलोनियों को रेगुलर किया जाना था l इस संबंध में पंजाब के cabinet minister अमन अरोड़ा से लेकर खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब विधानसभा में ऐलान भी किया गया था कि जल्द ही इस मामले में पहुंची बनकर तैयार हो जाएगी परंतु अभी इस पॉलिसी पर काम चल ही रहा था कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव का ऐलान हो गया जिसके चलते Policy का काम लटक गया है क्योंकि उपचुनाव में लगे चुनाव जाब्ता के चलते किसी भी नई पॉलिसी को ना ही लांच किया जा सकता है और ना ही लागू किया जा सकता है।
13 मई के पश्चात होगा अब फैसला
13 मई के दिन Punjab के जालंधर उपचुनाव में लोकसभा सीट का फैसला आएगा तो इसी दिन के पश्चात ही पंजाब की नाजायज कॉलोनियों को रेगुलर करने वाली पॉलिसी को फिर से तैयार करने का करने की प्रिक्रिया पर भी फैसला आएगा। 13 मई के पश्चात ही अब इस मामले में अगला काम शुरू किया जा सकता है क्योकि उससे पहले सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकती है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l