— सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुकी है सरकार, राज्यपाल दफ्तर खिलाफ आज होगी सुनवाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के दफ्तर को पंजाब सरकार ने आज कटघरे में खड़ा कर दिया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से राज्यपाल दफ्तर के खिलाफ 302 लगाई गई है। यहां पर कत्ल की धारा 302 की बात नही हो रही है बल्कि पटीशन नंबर 302 की बात हो रही है। पंजाब सरकार जब सुप्रीम कोर्ट में पहुंची तो सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार को केस नंबर 302 मिला है। यह अपने आप में ही इंटरेस्टिंग है कि सरकार को ऐसा नंबर दिया गया है। जिसे IPC में देखे तो कत्ल की धारा दिखाई पड़ती है।
सुप्रीम कोर्ट में आज 3:30 पर होगी राज्यपाल दफ़्तत खिलाफ सुनवाई
पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट बजट सेशन को लेकर लगाई गई आज की सुनवाई 3:30 पर होगी। इस मामले में पंजाब सरकार ने अंतरिम राहत की भी अपील की है ताकि तय समय के अनुसार बजट सेशन को शुरू किया जा सके। पंजाब सरकार की तरफ से 3 मार्च को बजट सेशन शुरू किया जाना है परंतु मात्र 2 दिन का समय रहने के बावजूद भी अभी तक इजाजत नहीं मिली है।
यह भी पढ़े : नहीं मिलेगी बजट सेशन की इजाजत, पहले यह तय कर ले कि मैं इलेक्टड या सिलेक्टेड