— खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 भोपाल में पंजाब जूडो टीम का दौर जारी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 भोपाल में पंजाब जूडो टीम ने सेकेंड रनर अप की ट्रॉफी जीती। होशियारपुर की जुडोका कंवरप्रीत कौर ने सिल्वर मेडल जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया।
Khelo India Youth Games 2022 Bhopal
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 भोपाल में पंजाब की लड़कों की जूडो टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर पंजाब का नेतृत्व बरकरार रखा है। दूसरी ओर, होशियारपुर की प्रतिभाशाली जुडोका कंवरप्रीत कौर ने लड़कियों के वर्ग में +78 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर पंजाब को गौरवान्वित किया है। टीम के कोच रवि कुमार नवदीप कौर जूडो कोच और टीम मैनेजर नवजोत सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब की लड़कों की जूडो टीम को काफी कड़े ड्रा से गुजरना पड़ा।
पंजाब की टीम ने कड़े मुकाबले के बाद तीसरा स्थान हासिल कर टीम ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. पंजाब जूडो एसोसिएशन के प्रेस सचिव अमरजीत शास्त्री महासचिव देव सिंह धालीवाल सुरिंदर कुमार तकनीकी सचिव ने खिलाड़ियों की मेहनत को सलाम करते हुए कहा कि इन खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को दो प्रतियोगिताओं से होकर गुजरना पड़ा. सबसे पहले, मुझे जालंधर में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए पंजाब स्तर पर चयन ट्रायल में भाग लेना था। फिर दिल्ली में खेलो इंडिया के क्वालीफाइंग सेलेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा लिया और खुद को भारत की पहली 12 टीमों में गिना।
गुरदासपुर के स्वर्ण पदक विजेता जूडो खिलाड़ी महेश इंदर सैनी और सागर शर्मा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में और चिराग शर्मा ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इस तीसरे स्थान के लिए सराहनीय भूमिका निभाई है। खिलाडिय़ों ने पंजाब सरकार से शिकायत की है कि पंजाब का मेडल टैली बढ़ाने के लिए उन्हें अपनी जेब से हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। पंजाब सरकार ने उन्हें पिछले खेलो इंडिया गेम्स 2021 पंचकूला की इनामी राशि नहीं दी थी।
उन्हें इन खेलों में भाग लेने का सारा खर्च अपनी जेब से देना होगा। विजेता खिलाड़ियों की मांग है कि पंजाब सरकार उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मुहैया कराए। गौरतलब है कि ये सभी खिलाड़ी गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं। जो सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब घरों के हैं। ब्राउन मेडलिस्ट सागर शर्मा, चिराग शर्मा एक गरीब स्कूटर मैकेनिक का बेटा है। जो एक निजी दुकान में दिन-रात काम कर अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रहा है। पंजाब को होशियारपुर जिले की युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कंवरप्रीतदीप कौर से काफी उम्मीदें हैं।