Punjab Panchayat Election 2023: सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ प्रबंधक नियुक्त
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब/चंडीगढ़।
पंजाब सरकार ने Punjab Panchayat Election 2023 को देखते हुए सभी पंचायतों को भंग कर दिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। जिसके बाद वहां प्रबंधक लगाने के लिए कह दिया है। पंजाब सर्कार इलेक्शन करवाने जा रही है और पंजाब में 13 हजार से ज्यादा पंचायतें हैं।
जारी पत्र के अनुसार पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव 25 नवंबर को हो सकते हैं और ग्राम पंचायतों के चुनाव 31 दिसंबर में कराए जा सकते हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
यह खबर भी पढ़े :
- Punjab Panchayat Election का ऐलान
- OMG 2 Full Movie in HD Leaked : धडाधड हो रही है डाउनलोड
- Gadar 2 HD Movie Leak Online : लोग कर रहे है डाउनलोड
- Patiala Suit : क्या है खासियत, कैसे बढ़ेगी खूबसूरती
पंजाब सरकार ने ग्राम पंचायतों को पंजाब पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 29-ए के अधीन कर भंग करके ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड की देख रेख के लिए समाजिक सिखलाई व् पंचायत अधिकारी, पंचायत अधिकारी (समिति साइड), जूनियर इन्जीनर और आदि अधिकारिओ को परबंधक नियुक्त किये जा रहे है। इसके लिए प्रबंधकों को ग्राम पंचायत का बंटवारा करके परफोर्मे में सुचना 14 अगस्त तक पेन ड्राइव समेत सॉफ्ट कॉपी को भेजने का आदेश जारी किए गए हैं।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l