— Breaking News : अदालत में पेश कर की जाएगी अगली करवाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Breaking News : आजकल चूहे भी शराब पीने लग गए हैं। शराब भी इतनी पीते हैं कि पूरी की पूरी बोतल ही खाली कर रहे हैं। सरकारी थाने में पड़ी शराब की बोतल को पीने के जुर्म में अब चूहों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उन्हें अदालत के सामने पेश भी किया जा सकता है क्योंकि जिस शराब को इन चूहों ने पिया है। उस शराब की बोतलों के मामले में अदालत में अभी केस लंबित है और यह शराब की बोतले रिकॉर्ड का हिस्सा थी। यह हैरानी जनक मामला मध्य प्रदेश के पुलिस स्टेशन से सामने आया है।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक पुलिस स्टेशन द्वारा प्लास्टिक बोतलों में पैक अवैध शराब को जप्त किया गया था और उन बोतलों को पुलिस थाने के रिकॉर्ड रूम में रख दिया गया था। जब इस मामले में अदालत में सुनवाई के दौरान शराब की बोतलों को अदालत के समक्ष पेश करना था तो पता चला कि 60 के करीब शराब की बोतले खाली पाई गई है। इन प्लास्टिक की बोतलों से शराब कहां गई जब इसका निष्कर्ष निकाला तो इन बोतलों को चूहों द्वारा खाली किए जाने की बात सामने रखी गयी है।
पुलिस का कहना कहना है कि थाने की इमारत बहुत पुरानी है और यहां पर अक्सर ही चूहे इधर-उधर घूमते दिखाई दे जाते हैं यहां तक कि इससे पहले भी कई प्रकार का रिकॉर्ड कुतरकर इन्होंने नष्ट कर दिया है।
यह भी पढ़े :
- Redmi Note 13 Pro Plus: 200 मेगा पिक्सल कैमरा, इस तारीख को होगा लांच
- I Phone 14: 12000 रूपए में मिल रहा IPhone 14, जाने कैसे
- New Launch Zebronics Laptop in 2023: धांसू लैपटॉप कम कीमत में लांच
चूहा की गिरफ्तारी का दावा
आप पुलिस द्वारा शराब को पीने में शराब की बोतलों को नष्ट करने वाले चूहों को बतौर आरोपी गिरफ्तार करते हुए सबूत के रूप में अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि यह कार्रवाई कब की जाएगी, पुलिस की तरफ से स्पष्ट नहीं किया जा रहा है परंतु इतना जरूर निकाल कर सामने आ रहा है कि चूहों को जरूरत पड़ने पर अदालत के समक्ष पेश करते हुए पूरी कहानी रखी जाएगी।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।