— धमकी देने वाले ने बोला, दादा जैसा करेंगे हाल
— व्हाट्सएप पर अज्ञात विदेशी नंबर द्वारा की गई कॉल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के लुधियाना से संसद मेंबर रवनीत सिंह बिट्टू को बंब से उड़ाने की धमकी दी गई है। रवनीत सिंह बिट्टू को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर यह धमकी दी गई है, जिसके पश्चात उन्होंने तुरंत पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी है।
रवनीत सिंह बिट्टू को कहा गया है कि वह अपनी जबान पर कंट्रोल करें नहीं तो उनका हाल भी उनके दादा जैसा कर दिया जाएगा। रवनीत सिंह बिट्टू को जल्दी उनकी कार में बम लगाकर जान से मारने की धमकी दी गई है।
रवनीत सिंह बिट्टू ने इस फोन कॉल के बारे में पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है l जिसके पश्चात पुलिस के उच्च अधिकारी उक्त विदेशी नंबर की जांच कर रहे हैं कि आखिरकार यह फोन कहां से आया है।
यहां पर जिगर योग्य है कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं और वह लगातार खालिस्तानी कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलते आ रहे हैं।
हाल ही में रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा पंजाब में हो रही घटनाओं को लेकर भी बयानबाजी की गई थी जिसके पश्चात उन्हें इस तरह का धमकी भरा फोन आया है।
पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का किया गया था कत्ल
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का कत्ल कट्टरपंथी तत्वों द्वारा ही किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय से बाहर घर की तरफ जाने वाले थे तो उनकी गाड़ी के पास पहले से खड़े कुछ लोगों ने उन्हें बम से उड़ा दिया था जिसके पश्चात उनकी मौत हो गई थी l अब इसी तरह की धमकी संसद में मर रवनीत सिंह बिट्टू को दी गई है।