— शिक्षा विभाग के बाद अन्य विभागों में भी तय होंगे कच्चे कर्मचारी, आज लगेगी मुहर
— बजट सत्र की तारीखों पर आज लगेगी मुहर, कैबिनेट बैठक में दर्जनों एजेंडा
— परिवहन और लेबर नीति को हरी झंडी, खरीद सीजन के लिए सरकार तैयार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 20 फरवरी।
पंजाब के कच्चे सरकारी कमचारियों (Employee)को आज दूसरे दौर की सौगात मिलने जा रही है l पंजाब सरकार द्वारा मंगलवार को करीब 10 हजार कच्चे सरकारी कमचारियों (Employee) को पक्का करने के लिए हरी झंडी देगी l मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में यह एजेंडा आ रहा है और यह एजेंडा मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट द्वारा पारित किया जाएगा l
कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद पंजाब के अन्य विभागों में कार्यरत 10 हजार सरकारी कमचारियों को पक्का करने का रास्ता खुल जायेगा l इस से पहले शिक्षा विभाग से जुड़े कच्चे कर्मचारियों (Employee) को ही पक्का करने की मंजूरी दी गयी थी। जिसके बाद करीब 9 हजार कच्चे कर्मियों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू की गई, जो अब अंतिम दौर में चल रही है l चूंकि शिक्षा विभाग में कच्चे कर्मचारी को पक्का करने की नीति में कोई बाधा नहीं आई है, इसलिए अब पंजाब सरकार अन्य विभागों में कार्यरत करीब 10 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेगी l ये कच्चे कर्मचारी 10 साल या उससे अधिक समय से सेवा में होने चाहिए।
यह है खास : SELFIEE आ रही धमाल मचाने, 76 लाख से ज्यादा ने देखा ट्रेलर
कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तारीखों पर लगेगी मुहर
इस फैसले के अलावा भगवंत मान द्वारा मंगलवार को चंडीगढ़ में होने वाली कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तारीखों पर अपनी मुहर लगाएंगे l पंजाब सरकार अगले महीने 3 मार्च से अपना बजट सत्र शुरू कर रही है l ऐसे में आज कैबिनेट की बैठक में तारीखों का फैसला कर लिया जाएगा l पंजाब सरकार इस बार बजट सत्र दो पड़ाव में आयोजित करेगी, क्योंकि बजट सत्र की तारीखों के दौरान जी20 की बैठक हो रही है l
यह भी पढ़े : Social media को लेकर पंजाब सरकार ने नहीं कोई किए आदेश, सोशल मीडिया पर ही कर दिया बदनाम
परिवहन और लेबर नीति को भी दी जाएगी हरी झंडी
मंगलवार होने वाली कैबिनेट बैठक में परिवहन और लेबर नीति को भी हरी झंडी दी जाएगी ताकि सरकार आगामी खरीद सीजन में टेंडर की तैयारी शुरू कर सके l इस संबंध में खाद्य एवं सिवल आपूर्ति विभाग एजेंडा लाएगा। पंजाब सरकार इस सीजन में ट्रांसपोर्ट और लेबर के रेट बढ़ाना चाहती है, इसलिए कुछ रेट ठीक करने होंगे, इसलिए नई पॉलिसी कैबिनेट पास करेगी l