— IND vs IRE के मैच के दौरान Rinku Singh ने सिर्फ 21 गेंदों में बनाये 38 रन
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
भारतीय क्रिकेट टीम में उभरते सितारे Rinku Singh की रविवार को आयरलैंड (ind vs ireland) के खिलाफ जबर्दस्त पारी देखने को मिली है। रिंकू सिंह ने अपने छोटी सी पारी में ही जबरदस्त छक्को की बरसात करते हुए INDIA TEAM को बड़े स्कोर कार्ड तक पहुंचा दिया है। रिंकू सिंह ने मात्र 21 गेंद से 36 रन की प्रभावशाली पारी खेली है l इस दौरान उन्होंने बैक टू बैक कई छक्के भी लगाए।
Rinku Singh IPL की देन है और आईपीएल से ही वह चमकते हुए भारत टीम का हिस्सा बने हैं। रविवार को रिंकू सिंह द्वारा खेली गई पारी को देखते हुए ऐसा लग रहा हैं कि वोह जल्द ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में अपना बड़ा नाम हासिल कर लेंगे और आगामी टूर्नामेंट में उन्हें हिस्सा बनाए जाने लग जाएगा।
यह खबर भी पढ़े :
- Shaheed: लद्दाख में हुए 9 जवान शहीद, शहीदो में पंजाब के 2 जवान
- Dog Attack: हस्पताल में 5 साल के बच्चे पर किया कुत्तो ने हमला
- Illegal Liquor: फर्नीचर की दुकान पर चला रहा था शराब का ठेका, सील
- Punjabi University Patiala Result: पंजाबी यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट किया घोषित, देखे
- Zalim Lotion Uses in Hindi: त्वचा के सभी समस्याओं का जादूई इलाज
- Computer Teacher संगरूर में करेंगे रैली, घेरेंगे सरकार
रिंकू सिंह के इस मुकाम तक पहुंचाने के पीछे उनकी मां
रिंकू सिंह ना ही बड़े घराने से आते हैं और ना ही उनकी बैकग्राउंड क्रिकेट फैमिली से है l यहां तक कि वह और उनका परिवार पैसों के लिए काफी परेशानियों से भी गुजरता आया है। रिंकू सिंह को भारत की टीम तक पहुंचाने के लिए उनकी मां का ज्यादा हाथ नजर आ रहा है। रिंकू सिंह खुद बताते हैं कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनकी मां द्वारा अलग-अलग लोगों से पैसे पकड़कर तक इंतजाम किया जाता रहा है। पैसे की कमी के चलते ही वह काफी जगह पर पहुंच नहीं पाए तो आज अगर कहीं पहुंच रहे हैं तो उसके लिए उनकी माता का योगदान सबसे ज्यादा है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l