पुलिस कर्मचारी पर लुटेरों ने किया हमला (police officer)
दी स्टेट हैडलाइंस
बठिंडा/पंजाब
बठिंडा में नजदीक गांव घुद्दा और नंदगढ़ के बीच एक पार्सल कंपनी के कर्मचारी पर लुटेरो ने धावा बोल दिया और कर्मचारी से पर्स और फोन छीन लिया और वह से फरार हो गये. लुटेरो का पीछा कर रहे हेड कॉन्स्टेबल की तलवार से कलाई काट दी। इस हमले मैं गंभीर रूप से घायल हए पुलिस कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Police Officer
घायल HC किक्कर सिंह ने बताया कि घुद्दा और नंदगढ़ के पास वह ड्यूटी पर तेनात था. इस दौरान रास्ते में एक युवक ने उन्हें रोककर जानकारी देते हुए बताया कि 5 लुटेरे स्विफ्ट कार में सवार तलवारों के बल पर उसका पर्स, फोन और एटीएम कार्ड छीनकर ले गए हैं। यह जानकारी मिलते ही उन्होंने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। लुटेरो का पीछा करते करते चक्क अतर सिंह वाला और कालझरानी गांव के दौरान लुटेरों की गाड़ी को घेर गाडी को रोक लिया। Police Officer
यह ख़बर भी पढ़े :
- वीडियो ट्वीट: मजीठिया ने सीएम को गुरबाणी प्रसारण पर घेरा
- आपके शहर में होंगे चुनाव, देखें पूरा शेड्यूल
इस दौरान लुटेरों ने तलवारों से पुलिस पर हमला कर दिया, तलवार लगने से HC किक्कर सिंह की कलाई कट गई। लुटेरे जब पुलिस पर हमला कर रहे थे तो आसपास के युवक और खेतों में काम कर रहे लोगो ने मिलकर 5 लुटेरों को काबू कर लिया। पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना नंदगढ़ में केस दर्ज कर लिया गया है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l