— NPS का पैसा सिर्फ कर्मचारियों, सरकार कैसे मांग सकती है वापिस
— केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पंजाब को दो टूक जबाब
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब या देश की अन्य सरकारें पुरानी पेंशन स्कीम चलाये या फिर नई पेंशन स्कीम परंतु वह NPS में जमा हजारों करोड़ रुपये को भूल ही जाए। क्योंकि उसमें से सरकार को एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा। यह पैसा सरकारी कर्मचारियों को है और यह पैसा सिर्फ उनको ही मिलेगा, वह भी रिटायरमेंट के पश्चात। यह दो टूक जवाब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दे दिया है जिसके पश्चात पंजाब सरकार को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि पंजाब के 30-35 हजार करोड़ पर NPS में जमा पड़े हैं।
पैसा तो सिर्फ कर्मचारियों को ही मिलेगा
निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार की मांग पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह एनपीएस में जमा पड़े पैसे की डिमांड कर ही कैसे सकते हैं क्योंकि old pension scheem को चलाने का फैसला राज्य सरकार ने खुद लिया है जबकि एनपीएस में जमा पैसा नई पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के लिए जमा किया गया है। इस पर राज्य सरकार का कोई भी हक नहीं बनता है। यह पैसा कर्मचारियों का है तो सिर्फ कर्मचारियों को ही मिलेगा। नई पेंशन स्कीम स्कीम के नियमों के तहत ही पैसा कर्मचारियों को वापस किया जाएगा वोह भी जब वोह रिटायरमेंट ले लेंगे।
यह भी पढ़े : कच्चे कर्मचारियों (Employee) को मिलेगी सौगात, आज 10 हजार कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के
पंजाब सरकार की उमीदों पर फिरा पानी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान से पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि पंजाब सरकार old pension scheem (OPS) को पंजाब में फिर से लागू करने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में नई पेंशन स्कीम में अपने पैसे वापस नहीं आने से पंजाब सरकार को वित्त रूप से काफी नुकसान होने वाला है क्योंकि पंजाब सरकार यह आस लगाए बैठी थी कि नई पेंशन स्कीम में जमा पैसा वापस आने से पंजाब सरकार को आने वाले कुछ सालों में दी जाने वाली ओल्ड पेंशन स्कीम का ज्यादा नुकसान नहीं होगा परंतु अब ऐसा नहीं होने वाला है।