Chorni Girl : पिछले दो दिनों से लगातार लड़की कर रही है स्कूटर चोरी
दी स्टेट हैडलाइंस
समाना।
Chorni Girl : स्कूटर चोर तो आप सभी ने सुना होगा परंतु स्कूटर चोरनी पहली बार सुनी होगी। खासकर समाना जैसे इलाके में पहलीवार कोई एक लड़की चोर बनकर घूम रही है और इस चोरनी को किसी का डर या भय तक नहीं है जिस कारण बिना अपना चेहरा छुपाई यह सरेआम और सारे बाजार समाना की सड़कों से स्कूटर चोरी करने में लगी हुई है। पिछले कुछ दिनों में ही दो से ज्यादा स्कूटर चोर (Chorni Girl) के पीछे चोरनी का ही हाथ नजर आया है। यह खुलासा स्कूटर चोरी होने के पश्चात घरों के बाहर लगे हुए सीसीटीवी में हुआ है जहां पर स्कूटर चोरी करती हुई लड़की की फोटो साफ दिखाई दे रही है।
सेखों कलोनी में दूसरा कांड कर गयी चोरनी लड़की
स्कूटर व स्कूटर चोरी करने वाली यह लड़की देखों कॉलोनी में दूसरा कांड कर गई है। सिखों कॉलोनी के एक घर से बाहर खड़ी स्कूटरी को यह लड़की बड़ी आसानी से चुपचाप चोरी करते हुए निकल गई। इस लड़की के बारे में किसी को पता तक नहीं चला कि यह कब आई और कब स्कूटी को लेकर छूमंतर हो गई। स्कूटी की चोरी होने के पश्चात जब आसपास्कूटी की चोरी होने के पश्चात जब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद ली गई तो इस स्कूटी चोरनी का पर्दाफाश हुआ। जिसमें इसका चेहरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
सूटबूट पहन कर आती है यह स्कूटरी चोरनी
स्कूटरी चोरनी समाना की सड़कों पर स्कूटर चोरी करने से पहले ना ही अपने चेहरे को छुपा रही है और ना ही ऐसे कपड़ों में घूम रही है जिससे कि उसकी पहचान ना हो सके बल्कि यह स्कूटर चोरी करने वाली लड़की सूट बूट पहन कर आ रही है। जिसके चलते आसानी से इसकी पहचान भी नहीं की जा सकती है कि यह स्कूटर चोरी करने वाली लड़की है या फिर किसी बड़े घराने से संबंधित लड़की है जिस कारण इसको देखकर हर कोई गच्चा तक का सकता है।
यह भी पढ़े :
- Hero Vida V1 Pro पर मिल रहा है 31,500 की छुट, लोगो की लगी होड़, जल्दी करें
- डॉ. बलबीर सिंह द्वारा पंजाब की जेलों में Mental Health Intervention प्रोग्राम की शुरुआत
- Mera Bill App पर बिल अपलोड करके 216 विजेताओं ने जीते 12.43 लाख
घर के बाहर दिखे कोई ऐसी लड़की टी तुरंत हो जाये सतर्क
समाना या इसके आसपास के गांव में अगर कोई ऐसी सूट बूट पहनकर लड़की घूमती नजर आए तो तुरंत सतर्क हो जाए क्योंकि यह लड़की आपके घर के आसपास से भी स्कूटी या कोई अन्य सामान चोरी करते हुए छूमंतर हो सकती है। हो सके तो घर के बाहर अपना किसी भी तरह का व्हीकल खड़ा करते समय बार-बार उसकी देखभाल जरूर करते रहें क्योंकि मासूम सी लड़की के भेष में घूमने वाली यह स्कूटर चोरनी किसी के घर के बाहर से किसी भी समय सामान चोरी कर सकती है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।