Sarpanch Salary in Punjab को लेकर देने जा रहे है अच्छी व पूरी जानकारी
Sarpanch Salary in Punjab को लेकर सभी जानना चाहते है कि बाकि राज्यों के मुकाबले पंजाब में सरपंचो को कितनी तनखाह दी जा रही है. यहाँ पर पहले यह बता दें कि पंजाब में किसी भी सरपंच को कोई भी तनखाह (Sarpanch Salary in Punjab) नहीं दी जा रही है. पंजाब में सिर्फ मान भत्ता ही दिया जाता है. यह मान भत्ता भी कोई ज्यादा नहीं बल्कि सिर्फ 1200 रूपये ही दिया जाता है.
पंजाब में यह मान भत्ता (Sarpanch Salary in Punjab) आज से नहीं बल्कि पिछले 8 सालों से दिया जा रहा है और पिछले 2 सालों से पंचायत मेम्बर व सरपंचो की तरफ से मान भत्ते की जगह पक्की तनखाह देने की मांग भी की जा रही है. सरपंचो की तरफ से अभी 20 हजार से लेकर 25 हजार रूपये प्रति महिना (Sarpanch Salary in Punjab) देने की मांग की जा रही है, जबकि अभी तक सरकार की तरफ से इस तरह की मांग को मंजूर नहीं किया जा रहा है. (sarpanch salary near chandigarh)
पिछले कई सालों से नहीं दिया गया मान भत्ता
यहाँ पर आप को यह भी बताने योग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से भले ही 1200 रूपये मान भत्ता देने का नियम व कानून बनाया हुया है परन्तु इसके बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से पिछले 8 सालों से कोई भी मान भत्ता नही दिया गया है और यह पेंडिंग ही चल रहा है. पंजाब सरकार की तरफ से हाल ही में आदेश दिए गये है कि पंजाब की 13 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतें अपनी कमाई से सरपंचों को मान भत्ता दे सकती है. पंजाब में सभी पंचायतें खुद कमाई करती है और उन्हें अपनी कमाई करते हुए उस में से प्रति महिना में 1200 रूपये निकाल सकते है. (sarpanch salary per month)
यह भी पढ़े :
- Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India: सस्ते दाम में मिलेगा जबरस्त फीचर
- Vivo Y100i 5G Launch Date in India: धांसू फीचर व डिजाईन के साथ हुआ लांच
- 50MP Camera Mobile Phones: सिर्फ 10 हजार में लें 50 MegaPixel वाला फ़ोन
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।