School Holiday: कई स्कूलों में 19 से 26 तक छुट्टिया
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब के कई इलाको में बाढ़ के हालत बने हुए है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला श्री आनंदपुर साहिब और फिरोजपुर में कई स्कूलों में छुटियो School Holiday का ऐलान कर दिया है। स्कूल की छुटियो के बारे में एक पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया है और कहा है कि स्कूलों में पानी भर चूका है व् सडको में ऊपर पानी खड़े होने के कारण स्कूल पहुचने का कोई रास्ता नहीं है जिस कारन स्कूलो को बंद करने का फैसला किया किया है।
यह खबर भी पढ़े :
- Punjabi Movie : हर मिनट ऑनलाइन प्लेटफार्म से डाउनलोड हो रही है फ़िल्में
- Cabinet Minister और NDRF कर रही है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम
- OPS : मंगलवार को होगी अहम मीटिंग
- Online App Scam: 9 दिन में अकाउंट से 1400 करोड़ गयब
- Guava Benefits: कब्ज, शुगर और कई बीमारियो को खत्म करता है अमरुद
- Himachal Landslide जारी 330 हुई मौते, कारण पहाड़ो को सीधा काटना
पंजाब के जिला फिरोजपुर के कुछ स्कूलों में 19 से 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। जिला मैजिस्ट्रेट राजेश धीमान द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इलाके के 19 स्कूल 26 अगस्त तक बंद रहेंगे। उनके द्वारा इन स्कूलों की सूची भी जारी की गई है। श्री आनंदपुर साहिब के कुछ गांवों में सतलुज दरिया का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। इस 18 अगस्त को 29 स्कूल और आंगनवाड़ी सैंटरों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। अब इन स्कूलों और आंगनवाड़ी सैंटरों में 19 अगस्त को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l