— पंजाब के माइनिंग विभाग (Punjab Minning Department) में तैनात था एसडीओ सरबजीत सिंह
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 19 अप्रैल l
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान आज होशियारपुर में तैनात माइनिंग विभाग (Punjab Minning Department) के एस. डी. ओ. सरबजीत और उसके ड्राइवर मनी राम को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि (Punjab Minning Department) के उक्त मुलजिमों को रजिन्दर सिंह निवासी गाँव पुर हीरां ज़िला होशियारपुर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके बताया कि वह प्लाटों/ निर्माणधीन मकानों में भरत(मिट्टी) डालने हेतु मिट्टी से भरी ट्रालियों को लाने और लेजाने का काम करता है। शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त एस. डी. ओ. और उसके ड्राइवर ने उसे अपना कामकाज निर्विघ्न चलता रखने के लिए 40 हजार रुपए प्रति महीना रिश्वत की माँग की है।
यह भी पढ़े :- चरणजीत सिंह अटवाल का बड़ा ऐलान
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत जालंधर रेंज की विजीलैंस ब्यूरो की यूनिट ने जाल बिछाया और दोनों मुलजिमों को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही काबू कर लिया। विजीलैंस टीम ने रिश्वत की रकम भी मौके पर ही बरामद कर ली।
इस सम्बन्धी उक्त दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l