Sidhu Moosewala का स्टीकर देख भड़का SHO
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़
बुलेट पर लगे स्टीकर को देख SHO ने पंजाब के मशहूर सिंगर महरूम सिधु मुसेवाला (Sidhu Moosewala) को आंतकवादी कह दिया, SHO की सोशल मीडिया पर मुसेवाला को आंतकवादी कहने वाली विडियो वायरल हो गई जिस के बाद SHO ने माफ़ी मांग ली।
झारखंड के जमशेदपुर में सीतारामडेरा थाना के SHO भूषण कुमार ने इलाके में नाका लगा रखा था, तभी एक व्यक्ति बुलेट पर आया, SHO ने बिना हेलमेट के होने के कारण बुलेट को रोक लिया। बुलेट पर व्यक्ति ने सिद्धू मूसेवाला का स्टिकर लगा रखा था। यह देख SHO भूषण कुमार भड़क गए और बोले- इसे तुम आइडियल मान रहे हो, सिद्धू मूसेवाला को. जो एक आतंकी है। दूसरा तुमने हेलमेट नहीं पहन रखा। झारखंड में सिद्धू मूसेवाला के फैंस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीए जिसके बाद फैंस भड़क गए और अब पुलिस अधिकारी ने इस गलती के लिए माफी मांग ली है। उनका कहना है कि यह सब अनजाने में उनसे हो गया। Sidhu Moosewala
यह खबर भी पढ़े :
- Raju Punjabi का दिहांत, देसी-देसी न बोल्या कर छोरी रे से हुए थे फेमस
- Distance Education : 7654 और 3442 डिस्टैंस अध्यापक हुए पक्के
- Bacteria : मांस खाने वाला बैक्टीरिया खा रहा है लोगों को
- Khedan Watan Punjab Diyan 2023: सीजन-2 लुधियाना से होगी शुरुआत
- Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत
- White Hair : छोटी उम्र में सफेद बाल, इस तरीके से हो जाएंगे ठीक
नहीं पता था कोन है Moosewala – SHO
सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद सिद्धू मूसेवाला के फैंस ने झारखंड पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। बढ़ता विरोध देख झारखंड पुलिस के SHO भूषण कुमार ने इस गलती के लिए माफी मांगी। Sidhu Moosewala New Song
SHO भूषण कुमार ने अनजाने में हुई इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। भूषण कुमार का कहना है कि उन्हें नहीं पता था की सिद्धू मुसेवाला कोन है विडिओ वायरल होने के बारे में जानकारी हासल की। भूषण कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ी गलती है जो अनजाने हुई है। उन्होंने ने कहा कि मुसेवाला वह देश के कई युवाओं के आइडियल हैं, जिसके बाद उन्होंने इस गलती के लिए सिद्धू मूसेवाला के परिवार और फैंस से माफी मांगी है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l