— विपक्ष लीडर प्रताप बाजवा का बड़ा कटाक्ष, इनकी मर्जी से हुई सारी इंटरव्यू
— भगवंत मान को तुरंत दे अस्तिफा, हम करते है मांग : प्रताप बाजवा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
“शोले का असरानी” आज हमे याद आ रहा है क्योकि सरकार ने लारेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में बठिंडा का जेलर को ही इश्रानी बना कर रख दिया है l जैसे शोले का असरानी बोलता था वैसे ही जेलर जेल के बाहर आकर बोल रहा है कि उसकी जेल में कोई भी इंटरव्यू नहीं हुआ है। उस जेलर को पता कैसे चलेगा कि जेल के अंदर क्या चल रहा है क्योंकि उसे तो सरकार ने जेल के बाहर खड़ा करके रख दिया है।
उन्होंने कहा कि जेलर बाहर खड़ा कर पहरा दे रहा था ताकि कोई अंदर जाकर चेक ना कर ले के अंदर क्या चल रहा है। लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में मुख्यमंत्री मान को तुरंत अपना अस्तिफा दे देना चाहिए क्योंकि यह पंजाब सरकार व खास करके मुख्यमंत्री भगवंत मान की नाकामयाबी है। यह हमला विपक्ष के लीडर प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किया है।
इंटरव्यू करवाने के लिए सरकार की तरफ से किया गया ड्रामा
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह सारा इंटरव्यू करवाने का ड्रामा सरकार की तरफ से किया गया है क्योंकि सिद्दू मुस्सेवाला के माता-पिता पंजाब विधानसभा के बाहर धरना देने पहुंच गए थे। जिस से आहत में आकर सरकार की तरफ से यह इंटरव्यू करवाया गया है और उनके परिवार की छवि को भी धूमिल करने की कोशिश की गई है।
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि सरकार का सीधे तौर पर पुलिस थाना और जेल पर कब्जा रहता है लेकिन अब जेल और पुलिस थानों में कब्जे कोई और करने लग गया है अगर सरकार को यह पता ही नहीं कि इंटरव्यू कैसे और कहां पर हो गया तो ऐसी सरकार का क्या फायदा है।
अमृतपाल और लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू बड़ी साजिश : अमरिंदर सिंह राजावडिंग
कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि अमृतपाल सिंह और लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब में एक बड़ी साजिश है ताकि पंजाब का माहौल खराब कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सिद्धू मुस्सेवाला एक गहरी साजिश का शिकार हुआ है, जिससे अब पर्दा उड़ता नजर आ रहा है। उन्होंने बोला कि पंजाब के डीजीपी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर दी कि पंजाब की जेल में कुछ भी नहीं हुआ है परन्तु अभी तक वोह यह नही बता पाए कि यह इंटरव्यू कहाँ पर हुआ है ? डीजीपी के पास इतनी जानकारी तो होनी चाहिए परन्तु हैरानी की बात है कि उनको इस बात का भी पता नहीं है l
यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देख झारखंड से दो लड़कियां पहुंची बठिंडा, हुई डिटेन
लॉरेंस बिश्नोई की क्यों नहीं की गई इंटेरोगेशन : रंधावा
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई की इंटेरोगेशन करते हुए उससे पूछा क्यों नहीं गया कि उसकी इंटरव्यू कहां की गई है। इंटरव्यू को करवाने के लिए कितने सारे अरेंजमेंट करवाए थे और कहां पर करवाए गए थे। लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की जेल में बंद है तो पंजाब सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए थी परंतु यह साजिश तो खुद सरकार ने ही रची थी इसलिए उन्होंने अभी तक लॉरेंस बिश्नोई से इंटेरोगेशन नहीं की है।