Snake Bite: प्लाट की सफाई ना होने के कारण निकलते है रोजाना सांप
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब
कल देर रात पंजाब के जालंधर में एक बाप-बेटे को रात सोते समय सांप (Snake Bite) ने काट लिया, जिसमें पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत ठीक बताई जा रही है। यह घटना जालंधर के राम-शरण कालोनी की है। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में खाली प्लाट है, इस प्लाट की साफ सफाई न होने के कारण अक्सर जहरीले सांप आम घूमते हैं। लेकिन मालिक प्लाटों की सफाई तक नहीं करवाते। Snake Bite
मृतक की पहचान राम-शरण कालोनी में रहने वाले रामप्रीत शाह के तौर पर हुई है। बेटे बिट्टू ने बताया कि बीती रात परिवार छत पर सोया हुआ था। तभी रात के 3 बजे पिता ने शोर मचाया कि उन्हें सांप ने काट लिया है। परिवार घबरा गया और सभी रामप्रीत शाह को लेकर निजी अस्पताल पहुंच गए।
अकेले पिता को नहीं बेटे को भी काटा (Snake Bite)
अभी हस्पताल में रामप्रीत शाह का इलाज चल ही रहा था, तभी बिट्टू को भी चक्कर आने लगे और चक्कर खाकर नीचे गिर गया। हस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि रामप्रीत ही नहीं, बिट्टू को भी सांप ने काटा है। इलाज के दौरान रामप्रीत शाह की मौत हो गई, जबकि डॉक्टरों ने बिट्टू को बचा लिया।
यह खबर भी पढ़े :
- कांग्रेस ने निकाला अपने विधायक को पार्टी से बाहर
- Archery World Cup 2023: परनीत कौर ने तीर से लगया सटीक निशाना, जीता गोल्ड
- कैबिनेट मंत्री को जहरीले सांप ने बनाया शिकार, हॉस्पिटल में करवा रहे है इलाज
- Murder: 4 मोटरसाइकिल सवार ने किया हमला, मौत, बेटी बची
- Punjabi Movie : हर मिनट ऑनलाइन प्लेटफार्म से डाउनलोड हो रही है फ़िल्में
- School Holiday: पंजाब में इन स्कूलों में छुट्टिया, नोटिस जारी
रामशरण कॉलोनी के लोगों ने बताया कि रामशरण कालोनी को बने लगभग 11 साल से अधिक समय हो गया है. यहाँ पर लोगो ने पलाट खरीद कर रख लिए है, प्लाट मालक ना तो इसको बनाते है और ना ही इन प्लाटो की सफाई करवाते है. सफाई ना होने के कारन रोजाना सांप व् जहरीले जानवर निकलते रहते है जिस से हमारे बच्चो का घर से निकलना ही मुश्किल हो गया है। इलाका निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि एन प्लाटों की चार दिवारी करवाई जाये या हर दो महीने में एक बार सफाई करवाई जाए ता की इन जगह से कोई जहरीले जानवर ना आ सके और रामप्रीत जैसी घटना किसी और के साथ ना हो।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l