— अहमदाबाद एयरपोर्ट को 2 घण्टे तक रोकनी पड़ी फ्लाइट, पुलिस ने किया मामला दर्ज
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के एक मीडिया कर्मचारी को फ्लाइट में बम होने की झूठी अफवाह फैलानी अब काफी महंगी पड़ गई है, क्योंकि अहमदाबाद पुलिस पंजाब के इस मीडिया कर्मचारी सहित 2 लोगो को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है l जबकि मीडिया कर्मचारी अपनी इस बचकानी हरकत के कारण फरार चल रहा है।
जानकारी अनुसार 1 फरवरी को पंजाब एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े मीडिया कर्मचारी विनीत नौटियाल अहमदाबाद गया हुआ था। उनकी हवाई टिकट उनकी मीडिया कंपनी में ही काम करने वाले एक कर्मचारी भूपेंद्र सिंह द्वारा बुक करवाई गई थी l भूपेंद्र सिंह का ही फोन नम्बर उस टिकट बुकिंग में दर्ज था।
विनीत नौटियाल खा रहा था एयरपोर्ट के लॉन्च में खाना
जब एयरलाइंस की फ्लाइट अहमदाबाद से उदयपुर को उड़ने के लिए शाम 6:15 के समय तैयार हुई तो यह देखा गया कि उस फ्लाइट में सफर करने वाले विनीत नौटियाल नाम का पैसेंजर नहीं आया है। बताया जा रहा है कि विनीत नौटियाल उस समय उसी एयरपोर्ट के लॉन्च में खाना खा रहा था। ऐसे में जब एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारी ने टिकट बुकिंग पर दर्ज नंबर पर फोन किया तो दूसरी तरफ उपेंद्र सिंह ने फोन उठाया। फोन उठाकर जब उपिंदर सिंह को कहा गया कि वह कहां रह गए हैं l फ्लाइट जाने के लिए उनका इंतजार कर रही है तो दूसरी तरफ से भूपिंदर सिंह ने मजाक में बोल दिया कि वह आपके हवाई जहाज में सफर नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हवाई जहाज में तो बम्ब है। यह कहते हुए भूपेंद्र सिंह ने फोन काट दिया। जिसके पश्चात अहमदाबाद एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा माहौल गंभीर हो गया और पूरे हवाई जहाज की चेकिंग की गई। लगभग 2 घंटे की चेकिंग के पश्चात यह पाया गया कि बंब की झूठी अफवाह फैलाई गई थी जिसके पश्चात फ्लाइट 9:20 पर हवाई अड्डे से रवाना हुई।
अहमदाबाद पुलिस ने किया आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज
इस मामले में हवाई जहाज कंपनी व अहमदाबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से अहमदाबाद पुलिस को विनीत नौटियाल व भूपिंदर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है अहमदाबाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज करते हुए इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है जबकि यह दोनों अभी फरार बताए जा रहे हैं।