— कम से कम यह पागल आप जैसे पंजाब को लूट कर तो नहीं खा गया : भगवंत मान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़l
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को “पागल” करार दे दिया हैl जिसके पश्चात भगवंत सिंह मान द्वारा भी सुखबीर बादल का जवाब देते हुए कहा गया है कि कम से कम यह “पागल” आप जैसे की तरफ पंजाब को लूट कर तो नहीं खा रहा है। आप लोगो ने तो पंजाब ही लूट कर खा लिया था l
सुखबीर सिंह बादल द्वारा एक जगह पर संबोधन करते हुए कहा गया कि जब से पंजाब बना है तो पंजाब के तीन-चार मुख्यमंत्री ही बने हैं। जिसमें से प्रकाश सिंह बादल साहब 20 साल, कैप्टन अमरिंदर सिंह 10 साल और बेअंत सिंह 5 साल मुख्यमंत्री रहे हैं जबकि इस ‘पागल’ को तो अभी 1 साल ही हुआ है। सुखबीर सिंह बादल द्वारा ‘पागल’ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को कहा जा रहा था।
यह भी पढ़े :- राज्यपाल दफ्तर को विधानसभा ने वापिस भेजा जवाब
सभी को सुखबीर बोलते है साहिब, मुझे बोला गया “पागल” : मान
सुखबीर सिंह बादल की टिप्पणी पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कहा गया कि यह देख लो पंजाबियों,,, इनकी बौखलाहट और उनके दिमागी संतुलन तक खराब हो चुके हैं l बादल भी साहब, बरनाला भी साहब, बेअंत सिंह और कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी साहब कहा गया परन्तु मुझे “पागल” बोला गया l स. भगवंत मान ने आगे बोला कि कोई बात नहीं सुखबीर बादल जी मेरे साथ कुदरत है l मेरे साथ पंजाब के लोग हैं l कम से कम यह “पागल” पंजाब को लूट कर तो नहीं खा रहा आप लोगों के जैसे।
सुखबीर सिंह बादल की इस टिप्पणी से पंजाब का माहौल गर्म हो गया है क्योंकि मौजूदा मुख्यमंत्री को पागल कहने के पश्चात आम आदमी पार्टी काफी ज्यादा गरम हो गई है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l