एलके यादव की अगुवाई वाली जांच टीम ने दाखिल की 70000 पेजों की चार्जशीट
दी स्टेट हैडलाइंस
चण्डीगढ़।
कोटकपूरा फायरिंग मामले में कोटकपूरा फायरिंग मामले में एलके यादव एडीजीपी की अध्यक्षता में बनी जांच टीम ने अपना अगला चालान पेश कर दिया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल को इस पूरे गोली कांड मामले की साजिश में शामिल कर लिया गया है। इसी के साथ पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी का नाम भी शामिल किया गया है। अब इस मामले में सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ भी मामला चलेगा, हो सकता है इस मामले में इनकी गिरफ्तारी तक कर ली जाए।