— सोमवार 17 जुलाई से दफ्तर (Government office) सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे
— 17 जुलाई से टाइम रिटर्न की फाइल मुख्य सचिव के पास पहुंच गई है, आज सुबह आदेश जारी होगा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 12 जुलाई।
पंजाब सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों (Government office) को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा फैशला ले लिया हैl अब 17 जुलाई से एक बार फिर सुबह 9 बजे से खुलेंगे, क्योंकि पंजाब सरकार, सरकारी दफ्तरों (Government office) के खुलने का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बदलने के अपने फैसले को आगे नहीं बढ़ना चाहती है। यह फैसला पंजाब सरकार ने 2 मई को लागू किया था और 15 जुलाई तक लागू रहने के आदेश थे । अब पंजाब सरकार ने इस फैसले को आगे बढ़ाने की बजाय फिर से पुराने समय के अनुसार दफ्तर खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में आम एवं राज प्रबंध विभाग द्वारा तैयार की जा रही फाइल मुख्य सचिव अनुराग वर्मा की टेबल पर पहुंच गई है। जिसे आज कल ही पास कर दिया जाएगा ।
2 मई को बदला गया समय, सुबह 7:30 से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा कार्यालय
जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार की ओर से फरवरी महीने में फैसला लिया गया था कि मई और जून में बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है । इसलिए भीषण गर्मी के कारण आम लोगों समेत कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए 2 मई से 15 जुलाई तक सरकारी दफ्तर (Government office) सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे की बजाय 7:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जा रहे हैं । पंजाब सरकार के इस फैसले पर पड़ोसी राज्यों ने खूब उंगली उठाई तो पंजाब में विपक्षी पार्टियों ने भी इस फैसले को गलत करार दिया, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने फैसले को हर हाल में सही बताते हुए उसको लागू किया था ।
Read This Also :- 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई Carry On Jatta 3
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आम एंव राज प्रबंध विभाग ने इस फैसले को लागू करने के संबंध में बकायदा आदेश जारी कर दिए थे, तब सरकार यह भी कह रही थी कि जरूरत पड़ने पर इस फैसले को आगे भी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब पंजाब सरकार ने इसे आगे न बढ़ाने का फैसला किया है , जिसके चलते सोमवार 17 जुलाई से दफ्तर (Government office) पुनः सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l