पंजाब

रोटी को लेकर हुई लड़ाई, विधायक की उसी के ड्राइवर ने की पिटाई

1 Views

-- अकाली दल के लीडर परमबंस सिंह बंटी रोमाणा का दावा बठिंडा जिले से संबंधित है विधायक

दी स्टेट हैडलाइंस

चंडीगढ़।

बठिंडा से संबंधित एक विधायक की उस के ड्राइवर ने ही जमकर पिटाई कर डाली है। मामला सिर्फ रोटी खिलाने का था और विधायक रोटी खिलाने से आनाकानी कर रहा था जिसको लेकर डराइवर का इतना गुस्सा आया कि ड्राइवर ने अपने विधायक को ही पीट डाला। विधायक को पीटने के पश्चात ड्राइवर ने वहां रुकने की जगह बस पर ही सफर करना ठीक समझा। दूसरी तरफ सुरक्षा कर्मचारियों ने भी गाड़ी चलाने से मना कर दिया। जिस कारण विधायक को खुद ही गाड़ी चला कर वापस आना पड़ा। इस तरह की घटना का दावा शिरोमणि अकाली दल के लीडर परम बंस सिंह बंटी रोमाना कर रहे हैं। यह मामला रोहतक के आसपास के एक ढाबे का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े :

अकाली लीडर परमबंस सिंह बंटी रोमाना ने ट्वीट करते हुए कहा कि इतीदा ए इश्क है रोटी है क्या, आगे आगे देख होता है क्या। इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि यह खबर जो कि विधायक को उसी के ड्राइवर की तरफ से पिटाई करने वाली सामने आई है वह कहीं और का विधायक नहीं बल्कि पंजाब का ही बठिंडा से संबंधित विधायक है।

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share