— मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बोले, शांतिपूर्ण मतदान को सुनिश्चित बनाने के लिए जालंधर लोकसभा (Jalandhar lok Sabha election) के मतदाताओं धन्यवाद
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 10 मई l
Jalandhar lok Sabha election : जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर दिन भर कांग्रेस व अकाली दल की तरफ से लगाए जा रहे गडबडी व धक्केशाही के सभी तरफ के दोषों को चुनाव कमीशन की तरफ से नकार दिया गया है बल्कि जालंधर लोक सभा उपचुनाव को समूचे तौर पर शांतिपूर्वक होने का ऐलान चुनाव कमीशन की तरफ से कर दिया गया है l इस से विपक्षी की सभी पार्टियों से लेकर उन उम्मीदवारों के लिए झटका है जो सुबह से ही धक्केशाही होने की बात करते आ रहे था, जबकि चुनाव कमिशन की तरफ से इन सभी दोष को तर्कहीन करार दे दिया गया है l जालंधर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.05 प्रतिशत वोटिंग हुई।
लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar lok Sabha election) के लिए लोगों द्वारा अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का ध्यान शांतिपूर्वक ढंग से स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित बनाने पर केन्द्रित था। उन्होंने कहा कि यह बहुत संतुष्टी की बात है कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर अधिक से अधिक मतदाताओं ने आकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया।
यह भी पढ़े :- रामायण की भावना को खत्म कर रहा है आदिपुरुष, ट्रेलर में दिखा सिर्फ VFX
सिबिन सी ने जालंधर लोकसभा सीट पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण उपचुनाव को सुनिश्चित बनाने के लिए दिन-रात काम करने के लिए सभी पोलिंग कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और पंजाब पुलिस के कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने बूथ लेवल अफसरों (बी.एल.ओ.), लोक निर्माण विभाग के कोऑर्डीनेटरों, आशावर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों, मिड-डे-मील वर्करों और गाँव के चौकीदारों का भी चुनाव प्रक्रिया में दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद किया।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l