— पंजाब भर के एसएसपी और डीसी को दिए आदेश
दी स्टेट हैडलाइंस
चण्डीगढ़।
Pearl Group के खिलाफ पंजाब सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है जिसके चलते आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब भर के डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी को आदेश जारी कर दिए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में सख्ती करना शुरू कर दें। भगवंत मान की तरफ से पर ग्रुप की सभी तरह की जायदाद में रेड एंट्री करने के भी आदेश दे दिए हैं।
लोगों के खून पसीने के एक एक पैसे का होगा हिसाब
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आदेशों में कहा है कि पर ग्रुप ने पंजाब में बड़े स्तर पर लूट मचा रखी थी और लोगों के खून पसीने की कमाई को हजम कर लिया है परंतु उनकी सरकार में लोगों के खून पसीने की कमाई के एक एक पैसे का हिसाब किताब होगा। भगवंत मान ने कहा कि पर ग्रुप के पीड़ितों को हर हालत में इंसाफ मिलेगा और इस मामले में सरकार पूरे जोर शोर से काम कर रही है।
यह भी पढ़े : <strong>बजट से पहले अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र लाए मान सरकार</strong>
जायदाद की जाएगी पब्लिक
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आदेशों में सभी डिप्टी कमिश्नर को कहा है कि पर ग्रुप से जुड़ी हुई सारी जायदाद को पब्लिक कर दिया जाए ताकि हर किसी को पता चल सके कि यह जायदाद किसी भी तरह से खरीद बीच में नहीं लाई जा सकती है । पर ग्रुप से जुड़े हु