Tomorrow Bus Strike in Punjab: पीआरटीसी व पंजाब ट्रांसपोर्ट की तरफ से की जा रही है हड़ताल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Tomorrow Bus Strike in Punjab: पंजाब में रोजाना बस सफर करने वाले अगले 3 दिन घर से निकलने से पहले अपने सफर का इंतजाम खुद कर लें क्योंकि कल से अगले 3 दिन तक पंजाब भर में बसों की हड़ताल रह सकती है। हालांकि इस हड़ताल को शुरू होने से पहले खत्म करने की कोशिश में पंजाब सरकार लग चुकी है परंतु पीआरटीसी और पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी सीधे मुख्यमंत्री भगवंत मान से मीटिंग करने पर अड़े हुए हैं जिसके चलते अभी तक सरकार इन कर्मचारियों को मनाने पर सफल नहीं हो पाई है।
यह खबर भी पढ़े :
- Chandigarh Shimla Highway Landslide : घर से निकलने से पहले पढे यह खबर
- First Aid for Dog Bite: 1 साल में कुतों ने बनाया 5365 को अपना शिकार
- Har Ghar Tiranga 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर तरंगे को लेकर यह ना करें गलती, हो जाएगी सजा
- Punjabi University Results: यहाँ मिलेगी Step Wise पूरी जानकारी
सरकार से मीटिंगे हुई पर नहीं हुआ हल
पीआरटीसी यूनियन के लीडर हरकेश सिंह विकी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पीआरटीसी में काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए वादा किया हुआ था और पिछले डेढ़ साल से वह घड़ी का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें पक्का कर दिया जाएगा परंतु इन डेढ़ सालों में कई बार भरोसा देने के साथ-साथ मीटिंग करने के बावजूद भी उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा है।
जिसके चलते ही यूनियन ने फैसला किया है कि अगले 3 दिन यानी कि 14, 15 और 16 अगस्त को पीआरटीसी के सहित पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट के सभी कच्चे कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान मुकम्मल तौर पर बसों का चक्का जाम रहेगा। शाम 6 बजे तक करेंगे इंतजार, नही तो होगा ऐलान यूनियन लीडर हरकेश सिंह विक्की ने बताया कि लगातार पटियाला के डिप्टी कमिश्नर व सरकार के अन्य अधिकारियों का उन्हें फोन आ रहा है बाकी इस हड़ताल को शुरू करने से पहले ही रोक दिया जाए उन्होंने कहा कि वह खुद भी हड़ताल के पक्ष में नहीं है परंतु जब उनकी मांगे ही नहीं मानी जा रही है तो उनके पास कोई चारा भी नहीं बचता है।
उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर यूनियन लीडर ने किसी भी अधिकारी की जगह सीधे मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मीटिंग का समय मांगा गया है अगर उन्हें शाम के 6 बजे तक मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अगले दिनों मीटिंग का समय मिल जाता है तो इस 3 दिन की हड़ताल को रोका जा सकता है अन्यथा कल से पंजाब भर में बसों का अगले तीन दिन तक चक्का जाम रहेगा।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l