— लॉरेंस बिश्नोई को मिलने स्कूल ट्रिप बताकर दोनों नाबालिग दिल्ली के रास्ते पहुंची बठिंडा
दी स्टेट हैडलाइंस l
चंडीगढ़।
लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखकर झारखंड की दो नाबालिक लड़कियां इस कदर इंप्रेस हो गई कि वह उससे मिलने के लिए बठिंडा तक पहुंच गई। झारखंड से बठिंडा पहुंची दोनों लड़कियां स्कूल की छात्रा है और दोनों आपस में बहने हैं। अपने स्कूल के दोस्तों पर रौब झाड़ने के लिए उन्होंने यह हैरानी जनक काम किया है। बठिंडा जेल के बाहर सेल्फी ले रही इन दोनों लड़कियों को फिलहाल पूछताछ के लिए बठिंडा पुलिस ने डिटेन कर लिया था , इन दोनों से पूछताछ की गयी है कि आखिर इसके पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।
इन दोनों नाबालिग लड़कियों ने बताया कि वह भी स्कूल की पढ़ाई कर रही हैं और बठिंडा आने के लिए उन्होंने अपने घरवालों को स्कूल ट्रिप पर घूमने की बात कहते हुए झूठ बोला है। उन दोनों ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखा था, जिसके पश्चात वह लॉरेंस बिश्नोई को मिलने तक के लिए बठिंडा तक पहुंच गई। बठिंडा पुलिस ने इन दोनों को पहले डिटेल करने के पश्चात काउंसलिंग करते हुए माता-पिता के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़े : पंजाब की जेल में नही हुया लारेंस बिश्नोई का इंटरव्यू
बठिंडा जेल के बाहर से सेल्फी लेकर जाने वाली थी वापस
दोनों लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई के साथ मुलाकात की ही कोशिश में बठिंडा आई थी परंतु मुलाकात नहीं होने की सूरत में वह सिर्फ बठिंडा जेल के बाहर से सेल्फी लेकर वापस जाने वाली थी। उन्होंने अपने दोस्तों के बीच में रोहब डालने के लिए ऐसा किया। परंतु उन्हें नहीं पता था कि वह इस तरीके से पुलिस के चक्कर में फस जाएंगी।